Amit Shah मोदी कैबिनेट 3.0 में पोर्टफोलियो का बंटवारा होने के बाद अब अलग-अलग विभागों के मंत्रियों ने अपना चार्ज लेना शुरू कर दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जहां विदेश मंत्रालय का चार्ज संभाल लिया है वहीं, अश्विनी वैष्णव ने रेलवे मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, "पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर, जो कि मुख्य रूप से आदिवासी बहुल हैं, कांग्रेस ने 21वीं सदी में कोई भी आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं बनाया है. बीजेपी ने 4 मुख्यमंत्री दिए हैं - बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, विष्णु देव साईं और मोहन माझी." उन्होंने कहा, "और असम में भी बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया, जबकि कांग्रेस ने कोई आदिवासी नहीं बनाया."
अश्विनी वैष्णव ने कहा, "बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू जी को भी नामित किया और पीए संगमा जी का समर्थन किया. कांग्रेस ने दोनों का ही विरोध किया. यह एक झलक है कि आदिवासी सशक्तिकरण की किसे परवाह है और किसे नहीं."
आंध्र प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह विजयवाड़ा के केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के पास आईटी पार्क में होगा. इसके लिए 11.27 का समय तय किया गया है. उनके शपथग्रहण में कई नेता और सेलिब्रिटीज के पहुंचने की उम्मीद है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली में कहा कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़तीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो या तीन लाख वोटों से हार जाते.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पार्टी नेता और अपने भाई राहुल गांधी के रायबरेली से और केएल शर्मा के अमेठी से जीत के बाद रायबरेली में एक रैली को संबोधित किया.
प्रियंका गांधी ने कहा, "यह हुई न बात...यह एक ऐतिहासिक जीत थी. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप सभी ने पूरे देश में यह संदेश दिया कि आप देश में स्वच्छ राजनीति चाहते हैं...हमने इस परिणाम के लिए दिन-रात काम किया. हम रायबरेली के लोगों के आभारी हैं कि उन्होंने मेरे बड़े भाई को जिताया. आपने हमारे लिए जो उत्साह दिखाया है, उससे दोगुना उत्साह के साथ हम आपके लिए काम करना जारी रखेंगे."
टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. अपने शपथग्रहण समारोह में उन्होंने नेताओं के अलावा कई सेलिब्रिटी को भी निमंत्रण भेजा है. (इनपुट - अब्दुल)
सेलेब्स के अलावा:
अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 'कार्यकर्ता आभार समारोह' के लिए आ रहे हैं...कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है...रायबरेली की जनता हमेशा चाहेगी कि राहुल गांधी यहां से (सांसद के तौर पर) रहें. मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि वह रायबरेली से (सांसद के तौर पर) रहें."
राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के बांसवाड़ा डूंगरपुर से नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ने कहा, ''मैं सभी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं... एनडीए की सरकार बनी है लेकिन इंडिया गठबंधन भी मजबूत भूमिका में नजर आएगा. हमारी विचारधारा और हमने जो चुनाव लड़ा, हमने बांसवाड़ा सहित हर जगह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा... हम चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं थे... स्वतंत्र थे." उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन के साथ एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा... हम विपक्ष में रहेंगे लेकिन स्वतंत्र रहेंगे...''
जितेंद्र सिंह ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री का भी पदभार ग्रहण किया है.
रविशंकर प्रसाद और तरुण चुग को अरुणाचल प्रदेश में सीएलपी बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है.
किरेन रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री का पदभार संभाल लिया है. चार्ज लेने के बाद उन्होंने कहा, "भारत को विकसित बनाने में संसद के अंदर और बाहर भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." उन्होंने कहा, "बीजेपी को देश की जनता ने जो जनादेश दिया है बीजेपी उस भरोसे पर खरी उतरेगी. संसद चलाने में चाहे पक्ष हो या विपक्ष सब को योगदान देना है. हर एक पॉलिटिकल पार्टी को नियम के अनुसार मौका मिलेगा."
किरेन रिजिजू ने कहा, "बीजेपी और विपक्ष का रोल अलग-अलग है, लेकिन देश को आगे बढ़ाना बस एक ही काम है. सरकार की तरफ से बता सकता हूं कि संसद का सत्र अच्छा होगा."
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गृहमंत्री का पदभार संभाल लिया है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.
एल मुरुगन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री (एमओएस) के रूप में कार्यभार संभाला.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में मंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद कहा,'मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा. भविष्य खाद्य प्रसंस्करण का है और इसमें असीमित संभावनाएं हैं. आने वाले समय में इस विभाग में भारत की भागीदारी बढ़ेगी. इस विभाग में वृद्धि से किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने मुझसे यह भी कहा है कि हमें इस विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.'
जयंत चौधरी ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में कार्यभार संभाला.
हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से बीजेपी सांसद मनोहर लाल खट्टर ने ऊर्जा मंत्री का कार्यभार संभाला.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा,'यह बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए, मुझे उन संभावनाओं पर गौर करना होगा, जिनकी तरफ प्रधानमंत्री आशा कर रहे हैं. भारत में उभरती पेट्रोलियम प्रणालियों के अगले स्तर की सभी सामग्री को देखने के बाद, शायद मैं अपना योगदान दे पाऊंगा. केरल, त्रिशूर के लोगों का धन्यवाद कि आपने मुझे यह अवसर दिया.'
गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्री का पदभार संभाला. पबित्रा मार्गेरिटा ने कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला. इस दौरान पूर्व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का कार्यभार संभाला.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पदभार ग्रहण करते समय कहा,'लोगों ने पीएम मोदी को देश की सेवा करने के लिए फिर से आशीर्वाद दिया है. रेलवे की बहुत बड़ी भूमिका होगी. पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे में बहुत सारे सुधार किए हैं. चाहे वह रेलवे का विद्युतीकरण हो, नई पटरियों का निर्माण हो, नई तरह की ट्रेनें हों, नई सेवाएं हों या स्टेशनों का पुनर्विकास हो. ये पिछले 10 सालों में पीएम मोदी की उपलब्धियां हैं. पीएम ने रेलवे को फोकस में रखा है, क्योंकि रेलवे आम आदमी के परिवहन का साधन है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था की बहुत मजबूत रीढ़ है.'
पदभार ग्रहण के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा,'किसी भी देश में और खासकर लोकतंत्र में, किसी सरकार का लगातार तीन बार चुना जाना बहुत बड़ी बात होती है. इसलिए दुनिया को यह जरूर लगेगा कि आज भारत में बहुत राजनीतिक स्थिरता है. जहां तक पाकिस्तान और चीन का सवाल है, उन देशों के साथ संबंध अलग हैं और वहां की समस्याएं भी अलग हैं. चीन के मामले में हमारा ध्यान सीमा मुद्दों का समाधान खोजने पर रहेगा और पाकिस्तान के साथ हम सालों पुराने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे का समाधान खोजना चाहेंगे.'
(इनपुट- गीता मोहन)