scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Winter Session: माफी की मांग पर खड़गे ने दिया जवाब, कहा- 'फ्रीडम मूवमेंट में इन लोगों का कोई रोल नहीं था'

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 दिसंबर 2022, 10:05 AM IST

Winter Session of Parliament 2022: संसद का शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन था. नियम 193 के तहत, मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या और इस तरफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई.

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन

Winter Session of Parliament 2022: संसद का शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन था. लोकसभा में एक विधेयक विचार और पारित किए जाने को लेकर सूचीबद्ध है. सदन में निरसन और संशोधन विधेयक 2022 पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक 2022, पर राज्यसभा से प्राप्त संशोधनों पर विचार किया जाएगा. नियम 193 के तहत, मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या और इस तरफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई. सांसद हरसिमरत कौर बादल ने चर्चा की शुरुआत की थी. 

राज्यसभा में आज दो विधेयक विचार और लौटाए जाने के लिए पेश किए जाएंगे. राज्यसभा में विनियोग (संख्या 5) विधेयक, 2022 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक 2022 पर चर्चा की गई. इसके अलावा संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक 2022, पर भी चर्चा की गई.  

संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.

5:02 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में नशे की समस्या पर चर्चा जारी, कल चर्चा का जवाब देंगे गृह मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में नियम 193 के तहत, मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या और इस तरफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की जा रही है. कल गृह मंत्री अमित शाह चर्चा का जवाब देंगे.

 

4:32 PM (3 वर्ष पहले)

विनियोग (संख्या 4,5) विधेयक, 2022 पर चर्चा जारी

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में विनियोग (संख्या 5) विधेयक, 2022 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक 2022 पर चर्चा जारी है.

3:43 PM (3 वर्ष पहले)

केंद्रीय संगठनों में 226 पद खाली हैं: नित्यानंद राय

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल, केंद्रीय संगठनों यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) में, पुलिस अधीक्षक (SP) से लेकर महानिदेशक स्तर तक के आईपीएस अधिकारियों द्वारा नियुक्त किए जाने वाले 226 पद खाली हैं.

 

3:39 PM (3 वर्ष पहले)

IPS (सीधी भर्ती) में भर्ती में पदों की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 की गईं: नित्यानंद राय

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 से IPS (सीधी भर्ती) में भर्ती को 150 से बढ़ाकर 200 कर दिया है.

 

Advertisement
3:36 PM (3 वर्ष पहले)

देश में 4,120 IPS अधिकारी कार्यरत हैं: गृह राज्य मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि IPS में रिक्तियां, रिटायरमेंट, इस्तीफा, मृत्यु, सेवा से हटने जैसी वजहों की वजह से हैं. 1 जनवरी, 2022 तक, भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी की अधिकृत संख्या 4,984 है, फिलहाल 4,120 IPS अधिकारी काम कर रहे हैं. 

इस साल के दौरान 144 आईपीएस अधिकारियों ने सेंट्रल डेप्युटेशन के लिए आवेदन किया है. अब तक अलग-अलग स्तरों पर 95 IPS अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है.

 

 

2:27 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में नशे की समस्या पर चर्चा जारी

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में नियम 193 के तहत, मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या और इस तरफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की जा रही है.

2:05 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में  विनियोग (संख्या 4, 5) विधेयक, 2022 पर आगे की चर्चा

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में विनियोग (संख्या 5) विधेयक, 2022 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक 2022 पर आगे की चर्चा की जा रही है.

2:04 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में मादक द्रव्यों पर ध्यानाकर्षण

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में सांसद हरसिमरत कौर बादल मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या और इस तरफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर ध्यानाकर्षण ला रही हैं.

1:02 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
1:01 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

12:54 PM (3 वर्ष पहले)

संसद में आज बाजरे के व्यंजन, 2023 होगा मिलेट ईयर

Posted by :- Parul Chandra

आज संसद में लंच के मेन्यू में बाजरे से बने खाने को शामिल किया गया है. इससे पहले आज, बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 (International Millet Year 2023) मनाने पर जोर दिया और बाजरा के माध्यम से पोषण अभियान को बढ़ावा देने के तरीके सुझाए.

 

12:42 PM (3 वर्ष पहले)

'नैनो यूरिया आ चुका है और नैनो डीएपी पर रिसर्च चल रही है'- उर्वरक मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने नैनो फर्टिलाइज़र का आविष्कार किया. उसका कमर्शियलाइज़ेशन शुरू हुआ. 500 ml नैनो यूरिया की एक बोतल यूरिया के एक बैग के बराबर है. यह ईको फ्रेंडली है, इसमें कैमिकल नहीं है. किसानों को सस्ता फर्टिलाइज़र मिले इसलिए नैनो यूरिया आ चुका है और नैनो डीएपी पर रिसर्च चल रही है. सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि फर्टिलाइज़र ईको फ्रेंडली हो.

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

खाद की कीमत बढ़ने पर किसानों पर कितना पड़ा असर, उर्वरक मंत्री ने दिया जवाब

Posted by :- Parul Chandra

रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में कहा कि मोदी सरकार किसानों के प्रति कमिटेड सरकार है. 2022 की पहली और दूसरी तिमाही में फर्टिलाइज़र की कीमत एकदम बढ़ गई थी. इंटरनेशनल मार्केट में कीमत बढ़ने से डीएपी के एक बैग की कीमत 4000 रुपए हो गई, जो हम किसानों को 1350 रुपए में देते थे. यूरिया जिसे 266 रुपए में दिया जाता है उसकी कीमत भी 4000 रुपए हो गई थी. ऐसी स्थिति में ये सवाल खड़ा हुआ कि हम किसान के लिए कीमत बढ़ाएं या सब्सिडी. तब मोदी जी ने कहा कि हमें किसान पर कोई बोझ नहीं डालना है, किसान की मदद करनी है इसलिए सालाना सवा लाख करोड़ की सब्सिडी को बढ़ाकर ढाई लाख करोड़ कर दिया गया. किसान पर बोझ नहीं आने दिया और किसान को पर्याप्त खाद मिल रही है.

12:31 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा प्रश्नकाल

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. सदस्य संबंधित मंत्रियों से सवाल कर रहे हैं.

Advertisement
12:28 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में लोक महत्व के मामले

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में लोक महत्व के अविलंबनीय मामले उठाए जा रहे हैं. 

11:40 AM (3 वर्ष पहले)

'उन्होंने तो अपनी जान दी, देश को बचाया, तुमने क्या किया?'- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

माफी की मांग पर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा- 'भाषण में मैंने जो भी कहा वो राजनीतिक था और सदन के बाहर कहा था. उसपर यहां चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है. मैं अभी भी कह सकता हूं कि आजादी के वक्त फ्रीडम मूवमेंट में इन लोगों का कोई रोल नहीं था. ये माफी मांग रहे हैं?'

उन्होंने आगे कहा- 'जो मैंने भाषण में कहा अगर वो यहां कहा तो इन लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी. जो आजादी के लिए लड़े हैं उनसे आप माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. भाजपा द्वारा ये बात कही गई कि देश में एकता रखने के लिए कांग्रेस पार्टी 'भारत तोड़ो' यात्रा कर रही है. तब मैंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश को जोड़ने की बात करती है. इसके लिए इंदिरा गांधी जी ने अपनी जान दी, राजीव गांधी ने अपनी जान दी. आप में से कौन लोग इस देश की एकता के लिए जान दिए हैं. मैंने ये कहा, क्या ये सच नहीं है? उन्होंने तो अपनी जान दी, देश को बचाया, तुमने क्या किया? मैं ऐसे लोगों से सुनना नहीं चाहता.'

 

11:32 AM (3 वर्ष पहले)

'जब तक माफी न मांगे, तब तक उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं': पीयूष गोयल

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलवर राजस्थान में दिए गए भाषण का मुद्दा उठाया और उनसे माफी की मांग की. उन्होंने सदन में कहा- 'कांग्रेस अध्यक्ष ने अभद्र भाषाण का प्रयोग किया. बेबुनियाद बातें कहीं और असत्य को देश के सामने रखने की कोशिश की. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और उनसे माफी की मांग करता हूं. उन्हें भाजपा और सदन और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने इस पार्टी को चुना है. इस पार्टी के लिए इन्होंने अभद्र भाषा का उपयोग किया. जिस तरह से उन्होंने अपनी सोच और ईर्ष्या का प्रदर्शन किया. उन्हें इस बात का दुख हो सकता है, ईर्ष्या हो सकती है कि उनकी पार्टी को कोई स्वीकार नहीं कर रहा है. लेकिन इस प्रकार का अभद्र भाषण देना सभी का अपमान है. ये हर वोटर का अपमान है. मैं उनका व्यवहार और उनकी भाषा की निंदा करता हूं. मुझे याद आता है आजादी के बाद गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को ही वाइंड अप कर देना चाहिए. खड़गे जी इसका जीता जागता प्रतीक हैं और ये दिखा रहे हैं कि तब गांधी जी ने सत्य कहा था. और ये पार्टी के ऐसे अध्यक्ष हैं जिन्हें भाषण देना नहीं आता. उन्हें माफी मांगनी चाहिए, जब तक माफी न मांगे, तब तक उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है.'

 

11:09 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में बीजेपी सदस्य हंगामा कर रहे हैं. वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मांफी की मांग कर रहे हैं. काम में व्यवधान के चलते, सभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित कर दी गई.

11:01 AM (3 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

शीतकालीन सत्र के 10वें दिन, संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. राज्यसभा में सभापटल पर प्रपत्र रखे जा रहे हैं.

Advertisement
10:56 AM (3 वर्ष पहले)

आप सांसद राघव चड्ढा ने दिया सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस

Posted by :- Parul Chandra

बेअदबी की घटनाओं में दोषियों को सख्त सजा, जैसे आजीवन कारावास या कुछ और सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए कानूनों में संशोधन पर चर्चा करने के लिए, आप सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में, नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है.

 

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस

Posted by :- Parul Chandra

भाजपा सांसद बृजलाल ने राज्यसभा में पंजाब में रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड से हमले की चिंता पर चर्चा के लिए शून्यकाल नोटिस दिया है. भाजपा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने आदिवासी आकांक्षी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस

Posted by :- Parul Chandra

कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने अरुणाचल प्रदेश के त्वांग में भारत-चीन झड़प पर चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. वहीं, राजद सांसद मनोज झा ने भी 'NHRC जैसे संगठनों की पक्षपातपूर्ण भूमिका' पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement