scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: अविश्वास प्रस्ताव पर आज की चर्चा खत्म, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 अगस्त 2023, 9:38 PM IST

मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में बहस की शुरुआत हो चुकी है. इस बहस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हिस्सा लेने वाले हैं. आज शुरू हुई बहस 10 अगस्त तक चलेगी. पीएम मोदी इस पर चर्चा करेंगे.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से लोकसभा में चर्चा हुई. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने इस प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत की. इस चर्चा में राहुल गांधी भी शामिल हुए. तीन दिनों तक 18 घंटे संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. इसके बाद 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा का जवाब देंगे. 

6:04 PM (2 वर्ष पहले)

अविश्वास प्रस्ताव पर आज की चर्चा खत्म

Posted by :- Satyam Baghel

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर आज की चर्चा खत्म हो गई है और लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में तीन दिनों तक चर्चा होनी है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी भी परसों यानी 10 अगस्त को सदन में बोलेंगे. 

5:34 PM (2 वर्ष पहले)

चीनी घुसपैठ पर आज तक चर्चा क्यों नहीं हुई?

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मणिपुर के साथ म्यांमार की सरहद लगती है. म्यांमार की जो जुंटा है उसके रिश्ते चीन से जगजाहिर हैं. इसलिए मणिपुर में जो भी अस्थिरता होती है तो उसका असर देश में ही नहीं पड़ता है उसका असर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी पड़ता है. इसी संदर्भ में मैं चीन का भी जिक्र करता हूं. वर्ष 2020 अप्रैल में नियंत्रण रेखा के पार भारत की सरहद में घुसपैठ हुई. घुसपैठ एक जगह पर नहीं हुई, घुसपैठ 8 जगह पर हुई. कांग्रेस नेता ने कहा, मैं सरकार से ये पूछना चाहता हूं कि आज 37 महीने हो गए उस घुसपैठ को जारी हुए, क्या सरकार इस घुसपैठ पर ये सुनिश्चित कर पाई है कि इस घुसपैठ के पीछे चीन की राजनीतिक मंशा क्या है. आज तक इस सदन में चीन पर चर्चा नहीं हुई. क्या ऐसी थियेटर लेवल की घुसपैठ हो और हमारी खुफिया तंत्र को पता न लगे. कांग्रेस सांसद ने पूछा कि चीन के साथ 18 राउंड की बातचीत का क्या हल निकला?

5:18 PM (2 वर्ष पहले)

संविधान के ढांचे में बदलाव से पड़ता है पूरे क्षेत्र पर असर 

Posted by :- Satyam Baghel

पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ये अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर को केंद्रित करते हुए सदन में रखा गया है. उन्होंने कहा कि जब गणराज्य की रचना हो रही थी. तब सरहद के राज्यों के लिए अलग प्रावधान किए गए थे. लेकिन जब उत्तर पूर्व के किसी राज्य पर में कोई हिंसा होती है तो इसका असर सिर्फ उस राज्य पर नहीं बल्कि पूरे पूर्वोत्तर पर उसका असर पड़ता है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि 4 वर्ष पहले जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया गया, लेकिन अब तक उस राज्य में चुनाव नहीं हुए हैं. सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि जब आप संविधान के ढांचे में बदलाव करते हैं तो उसका असर कहां पड़ता है. 

4:32 PM (2 वर्ष पहले)

अरुणाचल मैं चीन नहीं घुसा है- किरेन रिजीजू

Posted by :- Satyam Baghel

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने विपक्ष को चैलेंज करते हुए लोकसभा में कहा कि आज विपक्षी दल के नेता आरोप लगा देते हैं कि भारत में चीन घुस गया, चीनी लोगों ने घर बसा लिया. लेकिन स्थिति ऐसी नहीं है. आप लोग यहां बैठकर लोगों को गुमराह करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं सभी नेताओं को कहता हूं कि इस मानसून सत्र के बाद आप मेरे साथ अरुणाचल चलिए, मैं आपको अरुणाचल प्रदेश दिखाउंगा और आप देखना कि कहीं भी चीन नहीं घुसा है. 

Advertisement
4:29 PM (2 वर्ष पहले)

'कांग्रेस की खराब नीतियों के चलते मणिपुर का यह हाल हुआ'

Posted by :- Satyam Baghel

किरेन रिजीजू ने कहा कि आप दिल्ली में बैठे लोग यह मत सोचिए कि मणिपुर आज जल गया है. यह आपकी वर्षों की लापरवाही के कारण हुआ है. आपकी खराब नीतियों के चलते मणिपुर का आज यह हाल हुआ है. आपने उन्हें उनके भाग्य पर छोड़ दिया. आपने हाथ नहीं पकड़ा. मणिपुर में सर्वाधिक उग्रवादी संगठन थे. लेकिन 2014 के बाद कोई भी उग्रवादी संगठन टिक नहीं पाया है. रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी ने सरकार में आने के बाद सबका विश्वास जीता है. रिजीजू ने कहा कि 2014 के बाद दिल्ली में भी कहानी बदली है. पहले यहां नॉर्थ ईस्ट के बच्चों के साथ जुल्म होता था, लेकिन अब बदल गया. 

4:24 PM (2 वर्ष पहले)

'हम दिल्ली से राज नहीं करते, ग्राउंड पर मौजूद रहते हैं'

Posted by :- Satyam Baghel

किरेन रिजीजू ने कहा कि मैं पीएम मोदी के साथ संसद में पहले कार्यकाल से काम कर रहा हूं. ये पीएम मोदी ही थे जिन्होंने आते ही हमें स्पष्ट कहा था कि हमें नॉर्थ ईस्ट के विकास को रफ्तार देनी है. किरेन रिजीजू ने कहा कि हम हर 15 दिनों में राज्य का दौरा करते हैं. हम भाजपा के लोग दिल्ली से बैठकर पूर्वोत्तर राज्यों की हालत पर बयानबाजी नहीं करते. हम ग्राउंड पर जाने वाले लोग हैं और हमारे ग्राउंड का मतलब सिर्फ राजधानियों से नहीं, हम राज्यों के गांवों में जाकर लोगों से मिलते हैं उनसे बात करते हैं. ऐसे हमने मणिपुर की समस्या को जाना और फिर सुधारने की कोशिश की है. 

4:18 PM (2 वर्ष पहले)

भारत विरोधी काम और नाम रखा 'INDIA'

Posted by :- Satyam Baghel

किरेन रिजीजू ने लोकसभा में कहा कि मैं 2004 से इस सदन का सदस्य हूं. एक दौर वो भी था जब यही कांग्रेस पार्टी TMC नेता ममता बनर्जी को ढंग से बोलने भी नहीं देते थे. उन्होंने कहा कि यही वो कांग्रेस है जो नॉर्थ ईस्ट के सांसदों को संसद में बोलने तक नहीं देते थे. हम छोटी पार्टी थे तो हमें बोलने का वक्त तक नहीं दिया जाता था. पूर्वोत्तर राज्य को यह कांग्रेस भारत का हिस्सा तक नहीं मानती थी. किरेन रिजीजू ने कहा कि ये लोग भारत विरोधी काम करेंगे और अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रख लेंगे.

4:08 PM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा में बोले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू

Posted by :- Satyam Baghel

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो कोई कारण होता है. अक्सर यह तब लाया जाता है जब देश में राजनीतिक हालत अस्थिर हो. सरकार कमजोर स्थिति में हो, उस समय यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है. लेकिन कांग्रेस यह बिल्कुल गलत समय पर लाई है. सरकार मजबूत स्थिति में है. पूरी दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हम सभी इस पुरानी संसद में आखिरी बार किसी अविश्वास प्रस्ताव को गिरते हुए देखेंगे. 

3:30 PM (2 वर्ष पहले)

'भगोड़े हमको हिंदुत्व सिखा रहे हैं...'

Posted by :- Satyam Baghel

संसद में शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद गणपत सावंत ने अपने पुराने साथियों (शिंदे गुट) पर निशाना साधा. उन्होंने शिंदे गुट के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि ये अब हमें हिंदुत्व सिखाएंगे. जिनका नाम लेकर प्रधानमंत्री ने भरे मंच से भ्रष्टाचार का हमला बोला था, वो नेता तीन दिन बाद भाजपा की वॉशिंग मशीन में धुल गए और महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बन गए. वे लोग जिनपर खुद प्रधानमंत्री हमला बोल रहे थे. वे ही कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे. ये भगोड़े लोग हमें हिंदु्त्व न सिखाएं. हमारे हिंदुत्व में लोग भगोड़े नहीं होते हैं. 

Advertisement
3:00 PM (2 वर्ष पहले)

डिपंल यादव ने केंद्र सरकार को बताया अहंकारी

Posted by :- akshay shrivastava

सदन में चर्चा करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग कह रहे थे कि हमें राजस्थान पर चर्चा करना चाहिए, जहां महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं. गुजरात की चर्चा करनी चाहिए, छत्तीसगढ़ की चर्चा करनी चाहिए. अगर ऐसा है तो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की भी जरूर चर्चा होनी चाहिए.  क्योंकि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि हर तीन घंटे में उत्तर प्रदेश के अंदर एक महिला का शारीरिक उत्पीड़न होता है. उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर हिंसा की दुनियाभर ने निंदा हुई, लेकिन यह अहंकार में डूबी हुई सरकार है. 

2:49 PM (2 वर्ष पहले)

एकनाथ शिंदे के बेटे ने सदन में सुनाई हनुमान चालीसा

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा में अपना मत रखा. उन्होंने कहा कि एक समय महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी रोक थी. इस पर किसी महिला सांसद ने उनसे पूछा कि क्या आपको हनुमान चालीसा आती है. इस सवाल के बाद श्रीकांत शिंदे ने सदन में ही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया. वे तब तक हनुमान चालीसा कहते गए, जब तक कि उन्हें रोका नहीं गया. करीब 30 सेकेंड तक उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव किसी और (बीजेपी) के साथ लड़ा गया और चुनाव के बाद सत्ता के लिए एक अनैतिक सरकार बनाई. कभी किसी ने नहीं सोचा था कि कांग्रेस के साथ शिवसेना का गठबंधन होगा. लेकिन सही मायनों में लोगों के साथ गद्दारी करने का काम किया गया.

अमेरिका

2:32 PM (2 वर्ष पहले)

9 सालों में 9 राज्यों की सरकार गिराई: सुप्रिया सुले

Posted by :- akshay shrivastava

सुप्रिया सुले ने लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब में सरकार के बारे में सोचती हूं, मेरे दिमाग में जो ख्याल आता है. वह है घमंड. सरकार से हमेशा घमंड झलकता है. ये भाजपा वाले हमेशा बात करते हैं, नव रत्न, नो साल. लेकिन इन 9 सालों में बीजेपी ने क्या किया. सिर्फ राज्य सरकारें गिराईं. महंगाई बढ़ाई. जुमला दिया. गडकरी जी ने तो यह तक कह दिया कि जुमला उनके गले की हड्डी हो गया है. बीजेपी सरकार वैसे तो बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन पिछले 9 सालों में बीजेपी ने बस 9 राज्यों की सरकारें गिराईं हैं. इन राज्यों में अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र भी शामिल है. महाराष्ट्र की सरकार दो बार गिराई गई है.

अमेरिका

2:01 PM (2 वर्ष पहले)

सौगत राय का सवाल- PM ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया?

Posted by :- akshay shrivastava

तृणमूल सांसद सौगत राय ने कहा कि जो भी देश से प्यार करता है, वह मोदी को पसंद नहीं करता. उन्होंने कहा, 'मैं निशिकांत दुबे की बातों का जवाब नहीं देना चाहता. वह ऐसी संस्था से आते हैं, जिस पर गांधी जी की हत्या के बाद बैन लगा दिया गया था. इससे पहले अनुराग ठाकुर ने कहा था गोली मारो... मीनाक्षी लेखी ने कहा था की ईडी का छापा पड़ जाएगा.' मणिपुर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इस सरकार के पास दिल नहीं है. केवल एक ही डेलिगेशन मणिपुर गया था. मेरे दोस्त गौरव गोगोई ने मणिपुर के हालात को बखूबी पेश किया. अब तक 150 लोग मारे जा चुके हैं. कई रेप हुए हैं. 300 से ज्यादा रिलीफ कैंप बने हुए हैं. निशिकांत है इस बारे में कोई बात नहीं की. एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़कों पर घुमाया गया. क्या वाकई हम एक सिविल सोसाइटी में रह रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अब तक मणिपुर का दौरा नहीं किया है. आज मणिपुर में जतियां एक-दूसरे पर हमला कर रही है, वह हथियारों के साथ उसका जवाब दे रहे हैं. विदेशी हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है. यह सब ड्रग्स के जरिए कमाए गए पैसों से हो रहा है.

1:46 PM (2 वर्ष पहले)

टीआर बालू ने उठाया पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का मुद्दा

Posted by :- akshay shrivastava

सदन में बोलते हुए डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं. यह ठीक नहीं है. यूपीए के समय पेट्रोल महज 60 और 70 रुपए का था. उस समय क्रूड ऑयल 70-80 डॉलर पर बैरल था. आज क्रूड ऑयल की कीमतें भी कम हैं. इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल के रेट आसमान पर हैं.

Advertisement
1:43 PM (2 वर्ष पहले)

निशिकांत दुबे ने सीपीएम को बताया राष्ट्रविरोधी पार्टी

Posted by :- akshay shrivastava

निशिकांत दुबे ने कहा कि सोनिया गांधी के दो काम हैं. बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है. उन्होंने सवाल पूछा कि अगर कल के भाषण में न्यूजक्लिक का नाम बहाल कर दिया गया है तो आपकी समस्या क्या है? उन्होंने कहा कि पूर्व सीपीएम प्रमुख प्रकाश करात ने सिंघम के साथ कई ईमेल का आदान-प्रदान किया था.य मैं उन्हें रिकॉर्ड पर रख सकता हूं. सीपीएम एक राष्ट्रविरोधी पार्टी है.

1:33 PM (2 वर्ष पहले)

जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था

Posted by :- akshay shrivastava

निशिकांत दुबे ने गौरव गोगोई के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि 83 के चुनाव में कितने प्रतिशत लोगों ने असम में वोट दिया था. कितने लोग मारे गए थे. आपने मिजोरम में 7 प्रतिशत वोट के आधार पर सरकार चलाने दे दी. पूरे देश को जानना चाहिए. अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि उस आदमी के खिलाफ यह लाया जा रहा है, जिसने लोगों को शौचालय दिया पीने का पानी दिया. उस आदमी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. जब द्रौपदी का चीरणहरण हो रहा था, तब सभी मौन धारण किए हुए थे. जिस तरह न धृतराष्ट्र बचा, ना युधिष्ठिर बचे उसी तरह कोई भी नहीं बचेगा.

 

1:18 PM (2 वर्ष पहले)

निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Posted by :- akshay shrivastava

निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि राहुल गांधी के भाषण को छोटा करने के लिए. राहुल गांधी का भाषण नहीं हुआ, उनके भाषण को छोटा करने के लिए बस गुगली खा गए. गौरव गोगोई जब बोल रहे थे. उन्होंने शहादत के बारे में कहा, लेकिन पूरी कांग्रेस को शहादत के बारे में नहीं पता है. गौरव गोगोई ने कहा कि आपको मणिपुर के बारे में नहीं पता होगा. आपमें से कई लोग मणिपुर नहीं गए होंगे. मैं मणिपुर के इतिहास का भुग्तभोगी हूं. मेरे मामा मणिपुर में अपना पैर गंवा चुके. वो सीआरपीएफ के डीआईजी हुआ करते थे. एनके तिवारी जब मणिपुर में आईजी बनकर गए तो आपकी (कांग्रेस) सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कि आप राष्ट्रवाद की बात करते हो. 83 के चुनाव में असम में कितने प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था. कितने लोग मारे गए थे. जब आपने ऑल इंडिया असम स्टूडेंट यूनियन के साथ समझौता किया तो उस समझौता का यह पार्ट था कि ये सरकार हटाई जाएगी. आपकी सरकार खत्म की जाएगी. क्या यह समझौता का पार्टी नहीं था. मैं गृहमंत्री जी से कहूंगा कि जब वो जवाब दें तो समझौते का पूरा प्रारूप बताएं. निशिकांत दुबे ने चुटकी लेते हुए कहा कि सोनियाजी को बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है.

1:11 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल जी नहीं आए, शायद देर से उठे होंगे: निशिकांत दुबे

Posted by :- akshay shrivastava

निशिकांत दुबे ने कहा कि हम पहले सुन रहे थे कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए राहुल गांधी आएंगे, लेकिन वह नहीं आए. शायद देर से उठे होंगे. गौरव गोगई ने पहले चर्चा शुरू की अच्छी बात है. उन्होंने आगे कहा,'मैं अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हुआ हूं. मणिपुर की चर्चा हुई. इतने महत्वपूर्ण बिल पर पार्टी ने मुझे बोलने के लिए खड़ा किया. अभी मैंने गौरव गोगोई को सुना. 

1:00 PM (2 वर्ष पहले)

संसद टीवी पर स्क्रॉल को लेकर विपक्ष का हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसद टीवी पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर स्क्रॉल चलने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया. स्क्रॉल में सरकार की उपलब्धियां दिखाई जा रही थीं. विपक्ष के हंगामे के बाद स्क्रॉल से सरकार की उपलब्धियां हटाई गईं. इसके बाद विपक्ष के सदस्य शांत हुए. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि टीवी का बटन स्पीकर के पास नहीं है.

Advertisement
12:52 PM (2 वर्ष पहले)

'ये कैसी प्रतिस्पर्धी इकोनॉमी बनाना चाहते हैं?'

Posted by :- akshay shrivastava

गौरव गोगोई ने लोकसभा में कहा कि चीन पर सवाल हुआ, प्रधानमंत्री मौन थे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बाली में क्या बात हुई, इन्होंने उजागर नहीं किया. जम्मू कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल ने जब सुरक्षा मांगने पर भी न मिलने की बात कही, प्रधानमंत्री मौन रहे. कोरोना की दूसरी लहर में जब लोगों के फेफड़ों में सांस का अभाव था, प्रधानमंत्री तब बंगाल में लोगों से वोट मांग रहे थे. हमने ऐसे प्रधानमंत्री भी देखे हैं, जिन्होंने पूर्वोत्तर और भारत की वेदना को समझा. 1985 में असम में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सरकार को बर्खास्त कर चुनाव की बात कही. मिजोरम में 1986 में मिजो अकॉर्ड हुआ तब डांगा अंतरिम मुख्यमंत्री बने. ऐसी पहल प्रधानमंत्री मोदीजी क्यों नहीं कर सकते, हम उनका समर्थन करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि कोकराझार में जब हिंसा हुई, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गए और कहा कि हम एक नागरिक हैं, हम एक राष्ट्र हैं. 2002 के गुजरात दंगों के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी भी कैंप में गए थे. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री लोकसभा में आएं और राज्यसभा में भी जाएं. प्रधानमंत्री मणिपुर भी जाएं और ऑल पार्टी डेलिगेशन लेकर जाएं. प्रधानमंत्री आज विपक्षी गठबंधन को बदनाम करने में जुटे हैं. जब आप इंडियन मुजाहिद्दीन, ईस्ट इंडिया कंपनी की बात करते हैं, तब हम आईआईटी और आईआईएम की बात करते हैं. गौरव गोगोई ने विकास को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि ये कैसी प्रतिस्पर्धी इकोनॉमी बनाना चाहते हैं? श्री सीमेंट के अधिग्रहण को लेकर उन्होंने सरकार पर वार किया और टमाटर, दूध की बढ़ी कीमतों को लेकर भी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जीडीपी और फास्टेस्ट ग्रोविंग इकोनॉमी की बातें जाकर उनको समझाइएगा, जिनके आंसू निकल रहे हैं. आप गरीबों के साथ विश्वासघात करेंगे, हम राजस्थान की तरह महंगाई से राहत देंगे.

 

12:51 PM (2 वर्ष पहले)

निशिकांत दुबे ने बोलना शुरू किया तो हुआ हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव पर गौरव गोगोई के बाद चर्चा आगे बढ़ाई. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि राहुल गांधी बोलेंगे और फिर अपोजिशन का कोई सदस्य नहीं बोल पाएगा. मैं अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने खड़ा हुआ हूं. निशिकांत दुबे जब बोलने के लिए खड़े हुए, विपक्षी सदस्यों ने हंगामा कर दिया. इस पर निशिकांत दुबे ने कहा कि ऐसे सदन नहीं चलेगा. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को शांत कराने की कोशिश करते हुए कहा कि नो कॉन्फिडेंस मोशन पर चर्चा नहीं करना चाहते आप?

12:47 PM (2 वर्ष पहले)

... तब भी नहीं बोले प्रधानमंत्री मोदी: गोगोई

Posted by :- akshay shrivastava

गोगोई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौन की वजह भूल-कुबूल नहीं करने की नीति है. ये पहली बार नहीं है. कुश्ती में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ी आंदोलन कर रहे थे, किसान आंदोलन, दिल्ली दंगों के समय, अडानी पर राहुल गांधी ने सवाल किया, प्रधानमंत्री तब भी मौन थे.

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की पूरी कवरेज पढ़ने और देखने के लिए यहां क्लिक करें

12:40 PM (2 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री को सिर्फ अपनी छवि से लगाव: गोगोई

Posted by :- akshay shrivastava

गोगोई ने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री को छवि से लगाव है. उन्हें ड्रग्स की समस्या या दूसरी समस्याओं से मतलब नहीं है. पीएम मोदी के मौन रहने का दूसरा कारण है कि गृह विभाग और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विफल रहे हैं. पांच हजार से ज्यादा हथियार लोगों के हाथ में हैं. भीड़ थाने में घुसकर हथियार ले गई है, जिसमें इंसास, एके-47 के साथ ही 6 लाख गोलियां लोगों के बीच में हैं. क्या ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा नहीं है? ये गोलियां मणिपुर की पुलिस और निहत्थे लोगों पर चलाई जाएंगी. ये हथियार बस मणिपुर तक सीमित नहीं रहेंगे, भारत के अलग-अलग हिस्सों तक जाएंगे और अशांति फैलाएंगे. दुख की बात है कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार और असम राइफल्स पर निशाना साध रहे हैं. मुख्यमंत्री के घर के विधायक पूछ रहे हैं कि केंद्रीय बल क्या कर रहे हैं, ये हथियार कहां से आए. आज ऐसी स्थिति बन गई है कि मणिपुर पुलिस केंद्रीय बल और केंद्रीय बल मणिपुर पुलिस पर उंगली उठा रहे हैं. गृह मंत्री से पूछना चाहूंगा कि 51 सदस्यों की पीस कमेटी बनाई, लेकिन इसकी बैठक कितनी बार हुई? यूकेएलएफ का चीफ लीगल बयान में ये कहता है कि बीजेपी ने उग्रपंथी संगठन का सहयोग लिया. ये है इनका राष्ट्रवाद, जो देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ कर रहा है. पूर्वोत्तर में सभी बड़े-बड़े वादे विफल रहे हैं.

 

12:35 PM (2 वर्ष पहले)

'ड्रग्स माफिया पकड़ा गया तो CM दफ्तर से आया फोन'

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस सांसद गोगोई ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम दुख की घड़ी में संवेदना के साथ वहां (मणिपुर) गए तो आप कहते हो कि फोटो के लिए गए. आप कहते हैं कि सब नॉर्मल है, स्थिर है. लेकिन आज भी बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, इंटरनेट नहीं है. वीडियो वायरल नहीं होता तो शायद पीएम मोदी आज भी मौन रहते. गोगोई ने मणिपुर के सीएम पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री कहते हैं कि ये सब ड्रग्स के लिए हुआ है. जब पुलिस ने एक ड्रग्स माफिया एल इटोचा को पकड़ा तो मुख्यमंत्री दफ्तर से फोन गया कि इसे रिहा करो. वे एक ऑटोनोमस डिस्ट्रिक्ट के चेयरमैन हैं, पीएचई के भाई हैं. ये बात हम नहीं कह रहे हैं, मेडल प्राप्त अधिकारी ने कही है. उन्होंने मेडल वापस कर दिया है. गोगोई ने 2017 से 2023 के बीच नार्कोटिक्स के उत्पादन से संबंधित रिपोर्ट्स का उल्लेख कर भी सरकार को घेरा.

 

Advertisement
12:29 PM (2 वर्ष पहले)

दो वर्गों में ऐसा बंटवारा कभी नहीं देखा: गोगोई

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आगे कहा,'मणिपुर में बीजेपी का डबल इंजन फेल हो गया है. समाज के दो वर्गों के बीच ऐसा बंटवारा, इतना आक्रोश, इतना गुस्सा हमने पहले कभी नहीं देखा. प्रदेश में एक ऐसी लकीर खींच दी गई है कि पहाड़ पर एक वर्ग के लोग रहते हैं और वैली में एक वर्ग के लोग. गौरव गोगोई ने अटलबिहारी वाजपेयी को कोट करते हुए सरकार को राजधर्म याद दिलाया और मणिपुर की दो महिलाओं के वायरल वीडियो का भी जिक्र किया.'

12:26 PM (2 वर्ष पहले)

मणिपुर पर बोलने में 80 दिन क्यों लगे?

Posted by :- akshay shrivastava

गौरव गोगोई ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर क्यों नहीं गए. मोदीजी को मणिपुर पर कुछ बोलने के लिए 80 दिन क्यों लग गए. पीएम मोदी की तरफ से संवेदना का कोई शब्द या शांति की अपील क्यों नहीं की गई. मंत्री बोलें, कोई नहीं रोक रहा, लेकिन पीएम मोदी के शब्दों में जो वजन है, वह किसी मंत्री में नहीं है. हमारा तीसरा सवाल है कि पीएम ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया. गुजरात में चुनाव से पहले दो बार मुख्यमंत्री बदल दिए, उत्तराखंड, त्रिपुरा में भी मुख्यमंत्री बदल दिए. लेकिन मणिपुर के मुख्यमंत्री को विशेष आशीर्वाद क्यों?

 

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का मौनव्रत तोड़ना चाहते हैं: गोगोई

Posted by :- akshay shrivastava

चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा,'यह अविश्वास प्रस्ताव हम मणिपुर के लिए लेकर आए हैं. मणिपुर का युवा इंसाफ मांगता है. मणीपुर की बेटी इंसाफ मांगती है. मणिपुर का किसान इंसाफ मांगता है. अगर मणिपुर प्रभावित हुआ है तो भारत प्रभावित हुआ है. हम सिर्फ मणिपुर की बात नहीं कर रहे हैं. बल्कि भारत की बात कर रहे हैं. हमारी अपेक्षा थी कि एक संदेश जाए कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश मणिपुर के साथ है, लेकिन अफसोस की बात है कि ऐसा नहीं हुआ. प्रधानमंत्री महोदय ने एक मौनव्रत लिया. ना लोकसभा में कुछ बोलेंगे ना राज्यसभा में कुछ बोलेंगे. इसलिए यह नौबत आन पड़ी है कि हम अविश्वास प्रस्ताव के द्वारा प्रधानमंत्री मोदीजी का मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं.

12:12 PM (2 वर्ष पहले)

गौरव गोगोई ने शुरू की चर्चा, हंगामा

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल गांधी की जगह जब गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की तो भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बीजेपी सांसद पूछने लगे की जब राहुल गांधी इस पर चर्चा करने के लिए आने वाले थे तो अब अचानक बदलाव कर गौरव गोगोई को आगे क्यों किया जा रहा है.

12:08 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल नहीं, गौरव गोगोई करेंगे चर्चा की शुरुआत

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपने स्पीकर्स के क्रम में परिवर्तन किया है. अब राहुल गांधी नहीं, बल्कि गौरव गोगोई अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे पहले चर्चा करेंगे.

 

Advertisement
11:52 AM (2 वर्ष पहले)

BJP की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे ये नेता

Posted by :- akshay shrivastava

अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे ये BJP सांसद

1. अमित शाह
2. निर्मला सीतारमण
3. किरेन रिजिजू
4. ज्योतिरादित्य सिंधिया
5. स्मृति ईरानी
6. लॉकेट चटर्जी
7. बंदी संजय कुमार
8. राम कृपाल यादव
9. राजदीप रॉय
10. विजय बघेल
11. रमेश बिधूड़ी
12. सुनीता दुग्गल
13. हिना गावित
14. निशिकांत दुबे
15. राज्यवर्धन राठौर

11:22 AM (2 वर्ष पहले)

मणिपुर पर बोलने के लिए मजबूर करना चाहता है विपक्ष

Posted by :- akshay shrivastava

मणिपुर पर जारी संग्राम के बीच 26 जुलाई को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. कांग्रेस के इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले I.N.D.I.A. गठबंधन के नंबर जरूर कम हैं. लेकिन उनका एकमात्र मकसद मणिपुर हिंसा पर प्रधान मंत्री मोदी को सदन में बोलने के लिए मजबूर करना है. 

 

11:18 AM (2 वर्ष पहले)

मोदी सरकार के पक्ष में है नंबर गेम

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा का नंबर गेम साफ तौर पर मोदी सरकार के पक्ष में नजर आ रहा है. लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सांसदों की जरूरत है. जबकि बीजेपी के सदन में 301 सदस्य हैं. वहीं, सहयोगियों के साथ मिलकर यह नंबर और बढ़ जाता है. बीजेपी ने पहले ही व्हिप जारी कर सभी सांसदों को 7 अगस्त से 11 अगस्त कर उपस्थित रहने के लिए कहा था.

11:15 AM (2 वर्ष पहले)

जैसे आखिरी बॉल पर छक्का मारा जाता है, बोले PM मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के आपसी अविश्वास के लिए आया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जैसे आखिरी बॉल में छक्का मारा जाता है. ठीक उसी तरह इसे विपक्ष के खिलाफ मौका समझा जाए.

(रिपोर्ट: हिमांशु मिश्रा)

10:34 AM (2 वर्ष पहले)

मोदी सरकार के खिलाफ दूसरा अविश्वास प्रस्ताव

Posted by :- akshay shrivastava

मोदी सरकार के खिलाफ आने वाला यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव होगा. 26 जुलाई को इसका नोटिस दिया गया था. हालांकि, मोदी सरकार को इस प्रस्ताव से कोई खतरा नहीं है. क्योंकि लोकसभा में संख्याबल की ताकत के रूप में NDA आसानी से जीत दर्ज करा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement