scorecardresearch
 

PM मोदी की अपील पर शुरू हुआ मेरा देश-मेरी माटी अभियान, जानिए ब्लॉक से लेकर नेशनल लेवल तक क्या है प्लान

9 अगस्त को देशभर के कई राज्यों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बहादुरों को सम्मानित करने के लिए राज्य में अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि 30 अगस्त तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अभियान में गुजरात सरकार कई विषयों पर राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी (File Photo)
पीएम मोदी (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है. देश के गांव-गांव से, कोने-कोने से, 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुचेंगी. यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी. 7500 कलश में आई मिट्टी और पौधों को मिलाकर National War Memorial के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा.

ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत का’ भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि मैंने पिछले साल लाल किले से अगले 25 वर्षों के अमृतकाल के लिए ‘पंच प्राण’ की बात की थी. ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की शपथ भी लेंगे. पीएम ने कहा था कि आप सभी, देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को yuva.gov.in पर जरूर upload करें.'

गुजरात में CM ने की शुरुआत

बता दें कि 9 अगस्त को देशभर के कई राज्यों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बहादुरों को सम्मानित करने के लिए राज्य में अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि 30 अगस्त तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अभियान में गुजरात सरकार कई विषयों पर राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी. सूबे में 15 अगस्त तक राज्य के सभी गांवों में इन थीम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement

ध्वज मार्च का किया जाएगा आयोजन

सीएम ने आगे कहा कि पिछले महीने पीएम ने घोषणा की थी कि शहीदों की याद में गुजरात की 11,900 ग्राम पंचायतों में पत्थरों पर खुदे हुए शिलालेख या 'शिलाफलकम' स्थापित किए जाएंगे. अभियान के तहत, राज्य भर में वृक्षारोपण, पेंटिंग, 'रंगोली' और इन राष्ट्रीय नायकों के जीवन और योगदान पर निबंध लेखन प्रतियोगिताओं जैसे कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, साथ ही विशेष ध्वज मार्च भी आयोजित किए जाएंगे. 

हर घर पर फहराया जाना चाहिए तिरंगा

उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह ही मेरी माटी, मेरा देश अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान उन्होंने क्रांतिकारियों, शहीदों और भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने में योगदान देने वाले सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी. आदित्यनाथ ने लोगों से शहीद स्मारकों पर ली गई सेल्फी अपलोड करने का आग्रह करते हुए कहा तिरंगा हमारे गौरव का प्रतीक है. इसे हर आवास पर फहराया जाना चाहिए. 

सीएम योगी ने क्यों कहा जनता को भाग्यशाली

सीएम ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी ने आजादी का जश्न नहीं देखा, लेकिन वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें 75वें वर्ष के जश्न में भाग लेने का मौका मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 200 सालों तक हम पर शासन करने वाले ब्रिटेन को हटाकर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है.

Advertisement
Advertisement