प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ भी दिन पर दिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं. तो वहीं अब पीएम मोदी
के कपड़ों के तर्ज पर अब योगी के कपड़े भी ट्रेंड बन गये हैं.
पीएम मोदी के मोदी कुर्ता, मोदी जैकेट के बाद अब मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ के भगवा कपड़े भी ट्रेंड हो रहे हैं, योगी का कुर्ता 'नाखूनी
सादा कुर्ता' के नाम से फेमस हो रहा है.
इस कुर्ते का नाम काफी अजीब-सा लगता है, लेकिन इस कुर्ते को सिलने के लिए
दर्जी के नाखून बड़े होने जरुरी हैं. तभी इसका नाम 'नाखूनी सादा कुर्ता'
पड़ा है.
योगी का कुर्ता सिलने वाले गोरखनाथ मंदिर कॉम्प्लेक्स
के बुद्धिराम के अनुसार, छोटे महाराज (योगी का गोरखपुर में चर्चित नाम)
जिस तरह का कुर्ता पहनते हैं, उसके सिलाई में बड़े नाखून की जरुरत पड़ती
है.
योगी ने जब से अपना घर-परिवार छोड़ा है, तभी से वह मात्र भगवा वस्त्र ही पहनते हैं. वह लगभग 26 वर्षों से भगवा वस्त्र ही पहनते हैं.
मोदी कुर्ता के बाद अब योगी कुर्ता भी क्रेज़ बन चुका है, बुद्धिराम के
मुताबिक उनके पास अब इस प्रकार के कुर्ते की डिमांड बढ़ गई है.
उन्होंने बताया कि योगी को गोल गले वाले ही कुर्ते ही पसंद हैं, और उनके कुर्ते हमेशा ही थोड़ा खुले साइज़ के रहते हैं.
योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस भी बैठक में हिस्सा लिया है,
उसमें भगवा वस्त्र ही धारण किया है. वह जहां भी बैठते हैं, वहां सोफे पर भी
भगवा वस्त्र बिछाया जाता है.
इलाहाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री आवास पर लोगों की समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.