उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चर्चा में हैं. अब उन्हें दी गई एसयूवी कार मर्सिडीज बेंज भी खबरों में आ गई है. आइए जानते हैं इस कार के बारे में कुछ खास बातें... मर्सिडीज की जीएल क्लास फुल साइज लग्जरी एसयूवी पावर और सुरक्षा दोनों के हिसाब से काफी अच्छी मानी जाती है. यह कार जर्मन कंपनी की ओर से 2006 में बाजार मे पेश किया गया था. यह थ्री रो है और इसमें 7 पैसेंजर बैठ सकते हैं.
यह कार रेंज रोवर, लेक्सस एलएक्स, ऑडी क्यू8, बीएमडब्ल्यू एक्स7 के कॉम्पीटर के तौर पर जानी जाती है. इस कार की टॉप स्पीड 222 किमी/घंटा तक है. डीजल से चलने वाली इस कार की कीमत 83 लाख रुपए बताई गई है.
सेफ्टी के खयाल से कार में कई फीचर हैं. 1. टू स्टेज ड्राइवर व पैसेंजर फ्रंट एयरबैग्स, 2. पेव्लिस एयरबैग्स, 3. अटेंशन असिस्ट, 4. अपफ्रंट व रोलओवर सेंसर्स, 5. साइट-इंपैक्ट प्रोटेक्शन, 6. ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 7. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
सेफ्टी के खयाल से कार में कई फीचर हैं. 1. टू स्टेज ड्राइवर व पैसेंजर फ्रंट एयरबैग्स, 2. पेव्लिस एयरबैग्स, 3. अटेंशन असिस्ट, 4. अपफ्रंट व रोलओवर सेंसर्स, 5. साइट-इंपैक्ट प्रोटेक्शन, 6. ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 7. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
इंटीरिअर में क्या है खास- 1. थ्री-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील- लैदर फिनिश, 12 फंक्शन बटंस, 2. ऐंबिएंट लाइटिंग, 3. थर्मोट्रोनिक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल्स (3 जोन्स)