scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2 भारतीयों को मिला पुलित्जर, रोहिंग्‍या मुद्दे पर मिला यह अवॉर्ड

2 भारतीयों को मिला पुलित्जर, रोहिंग्‍या मुद्दे पर मिला यह अवॉर्ड
  • 1/7
पुलित्जर पुरस्कार समिति ने 102वें पुलित्जर पुरस्कार की घोषणा कर दी है. पत्रकारिता का सर्वोच्‍च सम्‍मान पुलित्जर पुरस्कार हासिल करने वालों में 2 भारतीयों के नाम भी हैं.
2 भारतीयों को मिला पुलित्जर, रोहिंग्‍या मुद्दे पर मिला यह अवॉर्ड
  • 2/7
नई दिल्‍ली के दानिश सिद्दीकी और मुंबई के अदनान अबि‍दी को उनके फोटोज के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया है. उन्‍हें फीचर फोटोग्राफी की श्रेणी में यह पुरस्‍कार मिला है.
2 भारतीयों को मिला पुलित्जर, रोहिंग्‍या मुद्दे पर मिला यह अवॉर्ड
  • 3/7
दानिश सिद्दकी और अदनान अबीदी दोनों राइटर्स के फोटोग्राफर्स हैं. रॉयटर्स की फोटोग्राफी टीम को रोहिंग्‍या मामले में मार्मिक तस्‍वीरों के लिए पत्रकारिता का सर्वोच्‍च सम्‍मान पुलित्जर पुरस्कार दिया गया.
Advertisement
2 भारतीयों को मिला पुलित्जर, रोहिंग्‍या मुद्दे पर मिला यह अवॉर्ड
  • 4/7
पुलित्जर पुरस्कार हासिल करने वाली टीम में यह दोनों भारतीय फोटोग्राफर्स भी शामिल हैं. दोनों ने भारत में रोहिंग्‍याओं के विस्‍थापन को काफी अच्‍छे ढंग से कवर किया है.
2 भारतीयों को मिला पुलित्जर, रोहिंग्‍या मुद्दे पर मिला यह अवॉर्ड
  • 5/7
दिल्‍ली यूनिवर्स‍िटी से मास कम्‍यूनिकेशन से मास्‍टर्स करने वाले द‍ानिश मुंबई में काम कर रहे हैं. फोटो जर्नलिस्‍ट बनने से पहले दानिश टेलीविजन रिर्पोटर थे.
2 भारतीयों को मिला पुलित्जर, रोहिंग्‍या मुद्दे पर मिला यह अवॉर्ड
  • 6/7
बतौर फोटोग्राफर द‍ानिश ने साउथ एशिया, मीडिल ईस्‍ट, अफगानिस्‍तान और इराक युद्ध, रोहिंग्‍या मामला और नेपाल भूकंप जैसे कई मामलों को कवर किया है.
2 भारतीयों को मिला पुलित्जर, रोहिंग्‍या मुद्दे पर मिला यह अवॉर्ड
  • 7/7
दिल्‍ली यूनिवर्स‍िटी से ही अदनान अबिदी ने भी पढ़ाई की है. अदनान ने भी बिहार में विषाक्‍त भोजन खाने से बच्‍चों के बीमार हो जाने, बेंजामिन नेतन्याहू और जस्‍ट‍िन ट्र‍िडू का भारत दौरात, मथुरा की होली आद‍ि को कवर किया है.

Advertisement
Advertisement