एफडीआई के खिलाफ लोकसभा में विपक्ष का प्रस्ताव गिर गया है. इस मसले पर मतदान के बाद सरकार के पक्ष में 253 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 218 वोट पड़े.
बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर लोकसभा में मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गलती से सरकार के फैसले के खिलाफ सुषमा स्वराज के प्रस्ताव के पक्ष ‘हां’ बोल बैठी. तभी पीछे की कतार में बैठे सदस्यों उन्हें बताया कि उन्हें ‘नहीं’ बोलना है.
एफडीआई पर बहस के दौरान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने सपा और बसपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग इस मामले में तटस्थ रहेंगे, इतिहास उनका भी अपराध लिखेगा.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से किसानों को उनकी उपज के लिए अधिक कीमत मिलेगी. उन्होंने कहा, 'देश के किसानों ने खेती करना छोड़ दिया है, क्योंकि उन्हें उपज की बेहतर कीमत नहीं मिल रही है. मैं खुदरा में एफडीआई का समर्थन करता हूं, क्योंकि यह किसानों के हित में है.'
बीजेपी नेता अरुण जेटली ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार और इसे समर्थन देने वाली पार्टियां जान-बूझकर राज्यसभा की कार्यवाही बाधित कर रही हैं. इसकी वजह खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर राज्यसभा में मतदान को लेकर सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल का नहीं होना है. सरकार स्पष्ट करे कि वो राज्यसभा में कामकाज चाहती है या नहीं.
अभय चौटाला भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बन गए हैं. रणधीर सिंह के मैदान से हटने के बाद चौटाला निर्विरोध चुन लिए गए. उनके साथ सीनियर वाइस प्रेसीडेंड पद के लिए वीरेंद्र नानावती, महासचिव पद के लिए ललित भनोट, कोषाध्यक्ष के लिए एन रामचंद्रम भी निर्विरोध चुने गए.
एक दशक पहले अहमदाबाद में हिंसक भीड़ के शिकार हुए एक पूर्व सांसद की पत्नी ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि अगर नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन जाते हैं, तो गुजरात दंगा पीड़ितों को किसी भी तरह का न्याय नहीं मिलेगा.
भारत तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचने में नाकाम रहा. 11 माह बाद अर्धशतक जड़ने वाले तेंदुलकर ने 155 गेंद में 13 चौकों की मदद से भारत की ओर से सर्वाधिक 76 रन बनाए, जबकि गंभीर ने 60 रन की पारी खेली जिससे टीम ने सात विकेट पर 273 रन बनाए.
सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की कंपनियों को निर्देश दिया कि वे एक बॉन्ड योजना में लगाए गए निवेशकों के 24,000 करोड़ रुपये उन्हें वापस करें. अदालत ने 31 अगस्त को इस योजना को अवैध करार दिया था.
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने राजनीति के मैदान में कूदने या भविष्य में चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल को अनुत्तरित छोड़ दिया. किसानों के आंदोलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई का विरोध किया.