टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को टी-20 मुकाबले में करारी शिकस्त दी. कोलकाता में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया.
उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्यपाल ने 28 मार्च तक बहुमत साबित करने का वक्त दिया है. हरक सिंह रावत की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों के एक गुट के बगावत कर दिया है. इसके बावजूद हरीश रावत ने दावा किया है कि बहुमत उनके साथ है और बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि पार्टी संगठन से मजबूत होगा, तभी सरकार को भी ताकत मिलेगी. पीएम ने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए खुले मन से काम करने की जरूरत है.
उत्तराखंड पुलिस के घोड़े शक्तिमान को लहूलुहान करने वाले बीजेपी विधायक गणेश जोशी की जमानत याचिका रद्द कर दी गई. घोड़े पर हमले के आरोप में पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. गणेश जोशी मसूरी से बीजेपी के विधायक हैं.
संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार एक बार फिर परेशानियों में घिरती नजर आ रही है. चुनाव आयोग ने सत्तासीन आप के 21 विधायकों को लाभ का पद मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के सेट से विन डिजल संग रोमांस करते हुए एक शानदार तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.