मोहाली में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा दी है. भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए लगातार 3 मैचों में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचा और ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’ पर कब्जा जमा लिया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में तीन चौके जड़कर भारत को जीत दिलायी.
लोकसभा में मंगलवार को एंटी रेप बिल पेश करने से ठीक एक दिन पहले इस मुद्दे पर सोमवार की सुबह जहां सर्वदलीय बैठक हुई, वहीं सोमवार की शाम को मंत्रिमंडल ने भी बैठक कर एंटी रेप बिल पर विस्तार से चर्चा की. मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने सहमति से यौन संबंध बनाने की न्यूनतम उम्र को बढ़ाकर 18 वर्ष करने पर अपनी मंजूरी दे दी.
सोमवार को 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई. फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में बेहतरीन अभिनय के लिए इरफान खान को बेस्ट एक्टर चुना गया है. स्पर्म डोनेशन के मुद्दे पर बनी कॉमेडी फिल्म ‘विकी डोनर’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म चुना गया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सहमति से संबंध बनाने की उम्र 16 किए जाने का जोरदार विरोध किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि सहमति से संबंध के लिए उम्र 16 वर्ष रखने का केन्द्र सरकार का निर्णय देश के सामाजिक ताने बाने को छिन्न-भिन्न कर देगा.
केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बीच छिड़ी ज़ुबानी जंग आज बेहद तीखी हो गई.
गरीबों का गला घोंटने वाली दिल्ली के बिजली बिल के खिलाफ केजरीवाल के अनशन में अन्ना का भी साथ होगा. 23 मार्च से शुरू हो रहे केजरीवाल के अनशन में अन्ना भी एक दिन के लिए अनशन करेंगे.
आसाराम बापू को होली के लिए पानी देने से मना कर दिया गया है. ये फैसला नवी मुंबई की नगरपालिका का है.
राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल में खुदकुशी के बढ़ते मामलों को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गंभीरता से लिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन कमेंटरी बॉक्स के बाहर ऑटोग्राफ और फोटोग्राफ के लिए लगी प्रशंसकों की भीड़ के कारण महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आपा खो दिया क्योंकि बाहर शोर के कारण उन्हें काम करने दिक्कत हो रही थी. यह घटना सोमवार दोपहर मोहाली में पंजाब किकेट संघ स्टेडियम में हुई.
अखिलेश सरकार में खाकी पर ही नहीं बल्कि खादी पर भी दाग लगने लगे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद चंद्रनाथ सिंह पर एक युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर लिया है.
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने सोमवार को जेनेवा से अपने दूत को अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए वापस बुला लिया.