बॉलीवुड की फिल्मों में आइटम गीतों का अपना एक अलग ही स्थान रहा है और इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2013 के टॉप 10 आइटम नंबर के बारे में. इस कड़ी में सबसे पहले जो गीत है वह है 'चेन्नई एक्सप्रेस' का '1234 गेट ऑन द डांस फ्लोर'. यह गाना शाहरुख खान और प्रियामनी पर फिल्माया गया है.
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का आइटम नंबर 'घाघरा' भी इस साल काफी चर्चा में रहा. रणबीर कपूर और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है.
दीपिका पादुकोण, जैक्लीन फर्नांडिस, जॉन अब्राहम और सैफ अली खान की फिल्म 'रेस-2' का आइटम नंबर 'पार्टी ऑन माई माइंड' भी काफी लोकप्रिय रहा.
नरगिस फाखरी और शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का गाना 'ढटिंग नाच' भी दर्शकों को काफी लुभा रहा है.
चित्रांगदा सिंह, प्राची देसाई और जॉन अब्राहम की फिल्म आई मी और मैं का आइटम नंबर 'ना जाने कहां से आई है' भी इस साल काफी लोकप्रिय रहा.
'शूटआउट एट वडाला' का आइटम सांग 'बबली बदमाश'
भी काफी पसंद किया गया. यह गीत प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया है.
फिल्म 'रमैया वस्तावैया' में जैक्लीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया आइटम नंबर 'जादू की झप्पी' भी काफी पसंद किया जा रहा है.
'शूटआउट एट वडाला' का एक अन्य आइटम नंबर 'लैला' जो कि सनी लियोन पर फिल्माया गया है काफी चर्चा में रहा.
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म जंजीर भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन इस फिल्म का एक गाना 'पिंकी' काफी पसंद किया गया. यह गीत प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया है.
फिल्म 'हिम्मतवाला' में सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया गया गीत थैंक्स गॉड इट्स फ्राइडे भी काफी चर्चा में रहा.