अपनी फिल्म 'लुटेरा' की स्क्रीनिंग पर सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह. कई बॉलीवुड सितारे स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे. फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी.
देखो मेरी मां का प्यार. स्क्रीनिंग से पहले मां पूनम सिन्हा के साथ सोनाक्षी.
इस रोमांस-ड्रामा फिल्म को डायरेक्ट किया है 'उड़ान' बनाने वाले डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने.
और ये है सूटेड-बूटेड हैंडसम लुटेरा रणवीर सिंह. उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म में उनका बिल्कुल अलग रूप दिखेगा.
पत्नी अनुषा संग पहुंचे नॉवेल वाले चेतन बाबू.
छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर ने भी ली एंट्री.
'मैन इन ब्लैक' स्टाइल में पहुंचे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर
मिस्टर परफेक्शनिस्ट की डायरेक्टर वाइफ किरण राव भी थी यहां.
'पा' वाले आर बाल्की 'इंग्लिश-विंग्लिश' वाली डायरेक्टर बीवी गौरी शिंदे के साथ पहुंचे.
जैकी भगनानी ने भी देखी फिल्म.
ये हैं जैकी भगनानी की बहन हनी.
बॉलीवुड के टैलेंटेड परिवार की बेटी और फरहान की बहन जोया अख्तर भी पहुंचीं
लगी रही हस्तियों की कतार.
स्क्रीन पर नहीं, लेकिन स्क्रीनिंग में नजर आ ही जाती हैं पूनम ढिल्लों.
बीते जमाने की हीरोइन अंजू महेंद्रू भी पहुंचीं पिक्चर देखने.
बेटी की फिल्म पर खुशी छिपाए नहीं छिपती. सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा.