बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर गोल्डी बहल की शादी को 12 साल हो गए. इस मौके पर आयोजित एक पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया.
इस पार्टी में रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डी सूजा के साथ पहुंचे थे.
एक्टर अली जफर ने भी इस पार्टी में शिरकत की. अली कि फिल्म 'किल दिल' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है.
अभिषेक बच्चन भी ऐश्वर्या के साथ पार्टी में पहुंचे. दोनों ही सोनाली के करीबी मित्र भी हैं.
कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान भी सोनाली और गोल्डी को बधाई देने पहुंची थीं. फराह की हैप्पी न्यू ईयर ने 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
आमतौर पर पार्टियों में बहुत कम शिरकत करने वाली अभिनेत्री तब्बू भी अपनी दोस्त को बधाई देने पहुंची थीं.
पॉर्टी में एक्टर कुणाल कपूर भी नजर आए.
प्रियंका चोपड़ा भी सोनाली को बधाई देने पहुंचीं. प्रिंटेड ट्राउजर में प्रियंका एक अलग अंदाज में नजर आईं.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक और सोनाली के करीबी दोस्त रितिक रोशन भी पार्टी में पहुंचे.
मशहूर ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी सोनाली के करीबी दोस्तों में शामिल हैं.