आखिरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए रिकी पोंटिंग.
आखिरी पारी खेलने के बाद रिकी पोंटिंग के सम्मान में सभी खिलाड़ी और दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने लगे.
रिकी पोंटिंग की तुलना हमेशा सचिन तेंदुलकर से होती रही है और अब क्रिकेट का यह महान योद्धा मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएगा.
आखिरी पारी में सिर्फ 8 रन पर आउट होने का मलाल रिकी पोंटिंग को हमेशा रहेगा.
अपने क्रिकेट कॅरियर की आखिरी पारी खेलने के बाद मैदान से बाहर निकलते रिकी पोंटिंग.
पर्थ में खेली गई अपनी आखिरी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए रिकी पोंटिंग.
अंतिम पारी के दौरान शॉर्ट गेंद से बचते हुए रिकी पोंटिंग.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 से पोंटिंग पहले ही संन्यास ले चुके हैं.
रिकी पोंटिंग ने अबतक 167 मैचों में 52.21 के औसत से 13,366 टेस्ट रन बनाए हैं.
टेस्ट मैच में रिकी पोंटिंग भारत के सचिन तेंदुलकर (192 मैचों में 15562 रन) के बाद रन जुटाने में दूसरे नंबर पर हैं.
रिकी पोंटिंग ने श्रीलंका के खिलाफ 1995 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था.
रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे खेले हैं और इनमें 30 शतक लगाए हैं. वनडे मैचों में पोंटिंग ने 42.03 के औसत से 13,704 रन बनाए हैं.
वनडे मैचों में पोंटिंग का सर्वाधिक स्कोर 164 रन का रहा.
पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के निक नेम 'पंटर' है. रिकी पोंटिंग को यह नाम शेन वार्न ने दिया था.
रिकी पोंटिंग अपनी बल्लेबाजी के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही वे विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर फब्तियां कसने के लिए भी क्रिकेट जगत में मशहूर हैं.
पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ लिड्स में 1997 में लगाया था. इसमें पोंटिंग 127 रन बनाकर आउट हुए थे.
पोंटिंग अपने डेब्यू टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 96 रन बनाकर विवादित निर्णय पर एलबीडब्ल्यू हुए थे. बॉलर थे चामिंडा वास.
रिकी पोंटिंग मार्च 2006 में पोंटिंग तीन बार किसी टेस्ट की पारी में लगातार शतक मारने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बने. डॉन ब्रैडमैन के बाद वे दूसरे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर हैं, जिनके नाम यह कीर्तिमान है.
रिकी पोंटिंग ने जून 2002 में रायना केंटोर से शादी की.
रिकी पोंटिंग ने कप्तान के रूप में 2004 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट जीतकर श्रृंखला 3-0 से जीती थी.
रिकी पोंटिंग पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ग्रेग कैंपबेल के भतीजे हैं.
पोंटिंग ने 30 मई 2008 को टेस्ट क्रिकेट में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 10000 रन पूरे किए. ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वे ऑस्ट्रेलिया के तीसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ 10000 के आंकड़े को छू चुके हैं.
रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 167 टेस्टों में 13,366 रन बनाए हैं.
रिकी पोंटिंग नॉर्थ मेलबर्न कंगारुस फुटबॉल क्लब के बहुत बड़े फेन. उनके पास इस क्लब का नंबर 1 टिकट है. उन्होंने इस क्लब का बोर्ड का सदस्य बनने की भी इच्छा पूरी की है.
तस्मानिया में जन्में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी रिकी पोंटिंग शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन कप्तान भी रहे हैं.
रिकी पोंटिंग ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में रन आउट होने के बाद गुस्से में आकर टीम के ड्रेसिंग रूम में लगा एलसीडी टीवी तोड़ दिया था.
रिकी पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम बनके उभरी थी.
बचपन में पोंटिंग के हीरो ग्रैग चैपल और डेविड बून थे.
पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत दिसंबर 1995 में श्रीलंका के खिलाफ की थी. इनके वनडे करियर की शुरुआत 1995 में ही फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई.
अपनी कप्तानी में पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 का आईसीसी वर्ल्ड कप का विजेता भी बनवाया.
वर्ल्ड कप के इतिहास में पोंटिंग दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में चार शतक जड़ने वाले चार खिलाडि़यों में से पोंटिंग एक हैं.
पोंटिंग को 2006 और 2007 में 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया.
पोंटिंग को 2003, 2004 और 2006 में 'आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' भी चुना गया था.
पोंटिंग को वर्ष 2004, 2006, 2007 और 2009 में एलेन बॉर्डर मेडल भी दिया गया.
पोंटिंग ने कुल 375 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं. इन मैचों में रिकी पोंटिंग ने 365 पारियां खेली हैं. उन्होंने अब तक कुल 13704 रन बनाए हैं. अपने एकदिवसीय करियर में उन्होंने अब तक 17046 गेंदों का सामना किया है.
पोंटिंग 375 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 37 बार नॉट आउट रहे हैं. रिकी पोंटिंग ने अब तक कुल 30 शतक बनाए हैं. पोंटिंग ने अब तक कुल 82 अर्धशतक बनाए हैं.
अपने एकदिवसीय करियर में पोंटिंग ने अब तक 150 गेंदें डाली हैं. पोंटिंग ने अब तक 375 मैचों में कुल 104 रन दिए हैं. अपने एकदिवसीय करियर में पोंटिंग ने अब तक 3 विकेट लिए हैं.
अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में पोंटिंग ने अब तक 581 गेंदें डाली हैं. पोंटिंग ने अब तक 167 मैचों में कुल 273 रन दिए हैं. अपने टेस्ट करियर में पोंटिंग ने अब तक 5 विकेट लिए हैं.
पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 का आईसीसी वर्ल्ड कप का विजेता बनवाया.
रिकी पोंटिंग ने जून 2002 में रायना केंटोर से शादी की.
पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ लिड्स में 1997 में लगाया था. इसमें पोंटिंग 127 रन बनाकर आउट हुए थे.
रिकी पोंटिंग ने कप्तान के रूप में 2004 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट जीतकर श्रृंखला 3-0 से जीती थी.
अपनी आखिरी पारी में आउट होने के बाद दर्शकों को रिकी पोंटिंग ने कुछ इस अंदाज में शुक्रिया कहा.