रिमझिम रिमझिम बूंदे और शहर के किनारे से सटा समुद्र, लोगों को इस कदर रोमांचित कर गया कि वे खुद को भीगने से रोक नहीं पाए.
मायानगरी में बारिश की ऐसी माया हुई कि धरती आईना बन गई. इसी आईने में खुद को निहारता गेटवे ऑफ इंडिया.
भारी बारिश ने मुंबई के मिजाज को खुशनुमा कर दिया. अपने गरम तेवर छोड़ कर मायानगरी मुंबई कुछ ऐसी दिखी.
भारी बारिश के बाद जब लोग सड़कों पर उतरे, तो मानों कह रहे हों कि जीवन नहीं रुका करता है...
भले ही भारी बारिश ने मुंबई की सड़कों को पानी से ढक दिया, लेकिन फिर भी लोग रोजमर्रा के कामों के लिए घरों से निकले.
बारिश का लुत्फ लेने के साथ ही मुंबई ने बारिश के बाद होने वाली दिक्कतों के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
मुंबई में हुई बारिश ने गरमी को तो कम किया ही है, लोगों में भी मस्ती भर दी है.
मुंबई में भारी बारिश के बाद जीवन के तीन रंग एक ही छतरी के नीचे बारिश का लुत्फ उठाते हुए.