कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में घिरी मायावती सरकार पर निशाना साधा.
राहुल ने कहा कि अभी तो सिर्फ एक कार्यक्रम एनआरएचएम देखा है जिसमें खुलेआम हजारों करोड रूपयों की चोरी हुई है.
राहुल ने एनआरएचएम योजना में घपले पर कहा कि आमतौर पर चोरियां रात में होती हैं लेकिन यूपी में दिनदहाडे और खुलेआम हुई हैं.
पूर्वाचल में युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने युवा नेताओं को प्रदेश में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने की सलाह दी.
इस दौरान मायावती सरकार पर सीधा वार करते हुए राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसा घोटाला किसी अन्य राज्य में होता तो सरकार गिर जाती.
गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित युवक कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में राहुल गांधी ने कहा कि युवा नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें.
राहुल ने युवा कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा, "आप लोग राज्य में कांग्रेस की सरकार बनवाने और प्रदेश की जनता को मायावती सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करें."
मऊ में युवक कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि युवा मिलकर देश से आतंकवाद का खात्मा कर सकते हैं.
राहुल ने कहा कि युवा जात-पात की राजनीति छोड़कर आतंकवाद के खात्मे और देश के विकास के लिए आगे आएं.