देश का सबसे बड़ा एयर शो आज से शुरू होने जा रहा है. बैंगलौर में शुरू हो रहे इस एयर शो में दुनिया भर के आधुनिक विमान उडान भरेंगे.
आसमान में वाय़ु शक्ति का शानदार नजारा देखने को मिलेगा बैंगलोर के एयरो इंडिया 2011 एयर शो में. बैंगलोर के करीब येलाहांका एयर फोर्स बेस पर बुधवार से शुरू हो रहा है एशिया का सबसे बड़ा एय़र शो जिसमें 29 देशों के फाइटर प्लेन, ट्रांसपोर्ट प्लेन और आधुनिक हेलीकॉप्टर लोगों का दिल जीत लेंगे.
इस बार इस एयर शो में यूरोफाइटर टायफून, स्वीडन का ग्रिपेन, फ्रांस का डेसाल्ट रेफेल, बोइंग एफ 16 सुपर वाइपर और लॉकहिड मार्टिन एफ 18 सुपर हॉर्नेट जैसे दुनिया के सबसे आधुनिक फाइटर प्लेन दिखाई पड़ेंगे.
भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम और सांरग हेलीकॉप्टर के अलावा भारत इस बार अपनी सुपरसोनिक लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट और लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन करेगा.
करीब 93 देश इस शो में बतौर खरीदार और हिस्सेदार के तौर पर शामिल होंगे.
इस शो की एक खास बात ये भी है कि फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर दुनिय़ा के ऐसे पहले अभिनेता बन जाऐंगे जिन्हें रियल लाइफ में एफ-16 आईएन सुपर वाइपर फाइटर प्लेन उड़ाने का मौका मिलेगा.
शाहिद 11 फरवरी को बैंगलोर में होने वाले शो में हिस्सा लेंगे जहां वो इस विमान को उड़ाऐंगे.