scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

नॉटिंघम वनडेः भारत की इंग्लैंड पर एक और 'शानदार' जीत

नॉटिंघम वनडेः भारत की इंग्लैंड पर एक और 'शानदार' जीत
  • 1/7
पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने तीसरे मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अंबाती रायुडू और आर अश्विन टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. रायुडू 64 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि आर अश्विन ने 39 रन देकर 3 विकेट झटके.
नॉटिंघम वनडेः भारत की इंग्लैंड पर एक और 'शानदार' जीत
  • 2/7
वनडे इंटरनेशनल में रायुडू का ये तीसरा पचासा है.
नॉटिंघम वनडेः भारत की इंग्लैंड पर एक और 'शानदार' जीत
  • 3/7
टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने इस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. क्रिकेट के तीनों फॉरमेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) मिलाकर धोनी सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने इस मैच में दो स्टंपिंग्स की और उनके नाम अब कुल 131 स्टंपिंग्स दर्ज हो गई हैं.
Advertisement
नॉटिंघम वनडेः भारत की इंग्लैंड पर एक और 'शानदार' जीत
  • 4/7
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 44 रनों की बढ़िया पारी खेली. इस मैच में कुल 6 बल्लेबाज 40 और 50 रन के बीच आउट हुए. कुक भी उनमें शुमार थे.
नॉटिंघम वनडेः भारत की इंग्लैंड पर एक और 'शानदार' जीत
  • 5/7
सुरेश रैना ने टीम इंडिया को मैच की पहली सफलता दिलाई. एलिस्टेयर कुक और एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन रैना ने इस जोड़ी को तोड़कर भारत को मैच में वापसी दिलाई.
नॉटिंघम वनडेः भारत की इंग्लैंड पर एक और 'शानदार' जीत
  • 6/7
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और रनरेट पर लगाम लगाने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर विकेट भी झटकते रहे.
नॉटिंघम वनडेः भारत की इंग्लैंड पर एक और 'शानदार' जीत
  • 7/7
विराट कोहली लंबे समय बाद कुछ लय में नजर आए. विराट ने 50 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली लेकिन पचासा जड़ने से चूक गए. और इसकी निराशा उनके चेहरे पर साफ दिखाई दी.
Advertisement
Advertisement