पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं एवं विद्यार्थियों ने दिल्ली के रायसीना हिल की तरफ मार्च किया.
प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला.
प्रदर्शनकारी, 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाते हुए राष्ट्रपति भवन के गेट नम्बर-दो पर पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी के वाहन को रोकने की कोशिश की.
दिल्ली में बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय युवती में सेप्सिस के शुरुआती संकेत देखे गए. चिकित्सकों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण पूरे शरीर में सूजन फैलने की अवस्था को सेप्सिस कहते हैं और इसमें मौत भी सम्भव है.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा कि ये एक ब्लाइंड केस था और पुलिस ने इसे रिकॉर्ड समय में सुलझाया. पूरी जांच प्रक्रिया में 370 बसों की जांच की गई.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चलती बस में छात्रा से गैंग रेप मामले में गृह सचिव आर. के. सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि इस गैंगरेप के दोषियों के लिए हम उम्रकैद की मांग करेंगे.
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रेप केस में सख्त कार्रवाई करने और इस संबंध में कड़ा कानून बनाने का आश्वासन दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले युवराज सिंह ने अपना अवार्ड दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता को समर्पित कर दिया.
खराब फॉर्म में चल रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने की अटकलों पर विराम लग गया है. सचिन ने चीफ सेलेक्टर्स के साथ बातचीत करके तय किया है कि वह अभी संन्यास नहीं लेंगे.
आम आदमी पार्टी (एएपी) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुष्कर्म रोकने के लिए कठोर कानून एवं दंड के प्रावधान की मांग करते हुए चुनाव में दुष्कर्मियों को टिकट देने के लिए राजनीतिक दलों की आलोचना की.
गैंगरेप मामले के खिलाफ दिल्ली के इंडिया गेट व जंतर मंतर के अलावा पूरे देश के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हुए.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम ने आज तक चैनल पर सियासी बहस के दौरान टीवी कलाकार और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में फंस गए हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि उनमें अस्पताल में भर्ती सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मिलने की हिम्मत नहीं है और वह दिल्ली पर 'दुष्कर्म की राजधानी' होने का धब्बा लगने से दुखी हैं.
दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की ओर से दायर किए गए मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को जमानत दे दी.
दिल्ली की एक अदालत ने कॉमनवेल्थ गेम्स (सीडब्ल्यूजी) घोटालों में सीडब्ल्यूजी आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत-आसियान संबंध इस समय उत्साहजनक चरण में हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि सेवा और निवेश में मुक्त व्यापार समझौता संबंधों का कायाकल्प करने वाला साबित हो सकता है.
अभिनेता सैफ अली खान द्वारा कथित रूप से दक्षिण अफ्रीका निवासी एक कारोबारी इकबाल मीर शर्मा तथा उनके ससुर के साथ कोलाबा में एक लग्जरी होटल में झगड़ा करने की घटना के दस महीने बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में सैफ तथा उनके दो सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.