देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. बीजेपी में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर नरेंद्र मोदी का नाम फिलहाल सबसे ऊपर चल रहा है. जानिए पार्टी के भीतर इस पर किसका रुख कैसा है....
यशवंत सिन्हा
यशवंत सिन्हा ने कहा, 'मैं जहां-कहीं भी जाता हूं, आम लोग और पार्टी कार्यकर्ता कहते हैं कि वे नरेंद्र मोदी को बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखना चाहते हैं. इन बातों पर गौर करने के बाद मैं भी यह महसूस करता हूं कि बीजेपी अगर नरेंद्र मोदी का नाम पीएम उम्मीदवार के तौर पर घोषित करती है, तो इससे पार्टी पर गहरा असर पड़ेगा.'
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'यशवंत सिन्हा मेरे बड़े भाई की तरह हैं और मोदी के बारे में उन्होंने जो भी कहा है, मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं. मैं चाहता हूं कि चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम घाषित किया जाना चाहिए.'
मेनका गांधी
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी बीजेपी के उन पांच-छह चोटी के नेताओं में शुमार हैं, जो अच्छे प्रधानमंत्री बन सकते हैं. मैं पार्टी के सभी फैसलों का समर्थन करूंगी.'
राम जेठमलानी
राम जेठमलानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए. जेठमलानी ने मोदी को 'सौ फीसदी सेक्यूलर' नेता करार दिया.
सी. पी. ठाकुर
बिहार प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी. पी. ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने से बीजेपी को फायदा होगा. लोगों की ऐसी भावना है कि उन्हें पीएम उम्मीदवार बनना चाहिए.
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने हाल ही में नरेंद्र मोदी से कहा कि पार्टी यह महसूस करती है कि वे (मोदी) साल 2014 में होने वाले चुनाव में एनडीए के अभियान का नेतृत्व करने के काबिल हैं.
अशोक सिंघल
नरेन्द्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की कुछ मांग के बीच विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जितने ही लोकप्रिय हैं. सिंघल ने महाकुंभ के दौरान कहा, ‘जवाहरलाल नेहरू के जमाने से ऐसा पहली बार है कि कोई नेता देशभर में इस कदर लोकप्रिय है.’
सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'एनडीए में हमलोग छोटे घटक दल हैं. बीजेपी जैसा निर्णय करेगी, हम उसका समर्थन करेंगे. नरेंद्र मोदी अच्छे नेता हैं. उन्होंने विकास के लिए बेहतरीन काम किया है.'
एसआरसीसी
दिल्ली के एसआरसीसी में नरेंद्र मोदी के लेक्चर के बाद मिताली गुप्ता (18 साल) नाम की एक छात्रा ने कहा, 'मोदी ने गुजरात में अच्छा काम किया है. उन्हें देश के स्तर पर भी ऐसा ही काम करने का एक मौका मिलना चाहिए.' कुछ अन्य छात्रों ने भी इसी तरह की राय जाहिर की.
लालकृष्ण आडवाणी
बीजेपी में लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका परिवार के मुखिया के तौर पर हैं. वे खुद भी 'पीएम इन वेटिंग' के तौर पर जाने जाते रहे हैं. बीजेपी की अंदरूनी सियासत आगे क्या रंग लाती है, यह देखा जाना अभी बाकी है. हालांकि मोदी की उम्मीदवारी पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है.
अरुण जेटली
ऐसा समझा जाता है कि अरुण जेटली पहले आडवाणी के खेमे में थे. आरएसएस की नजर में वे राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं, पर अब वे मोदी के करीब बताए जाते हैं. साथ ही अब राजनाथ सिंह से भी उनकी करीबी बढ़ रही है.
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज की छवि लालकृष्ण आडवाणी की विश्वासपात्र के रूप में है. साथ ही सुषमा राजनाथ सिंह के भी करीब हैं. नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी पर सुषमा आगे क्या रुख अख्तियार करती हैं, यह अभी देखा जाना बाकी है.
अन्य 'पार्टी खिलाडि़यों' की स्थिति
बीजेपी में अन्य कई बड़े खिलाड़ी हैं, जो कि मोटे तौर पर आरएसएस, आडवाणी या राजनाथ खेमे में बंटे हुए हैं. देखना यह है कि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर नरेंद्र मोदी के नाम पर तेज होते स्वर के बीच अन्य नेता क्या रुख अपनाते हैं.