त्रिवेणी संगम की नगरी प्रयागराज में ऐसा आकर्षण है जो बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच लेता है. यहां जो एक बार आता है, उसका फिर वापस जाने का मन नहीं करता है.
प्रयागराज में इन दिनों एक फ्रांसीसी नागरिक चर्चा में हैं जो दीक्षा लेकर साधु बन चुका है.
प्रयागराज में यह फ्रांसीसी शख्स 'डेनियल बाबा' के नाम से मशहूर हो गया है. डेनियल बाबा का संबंध आनंद अखाड़ा से है.
डेनियल भारत में 30 साल से ज्यादा समय से रह रहे हैं और उन्होंने हिंदी भी सीख ली है. उनका रहन-सहन, खान-पान सब साधुओं की तरह ही है.
वह सबके साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते हैं. दिन में भजन, ध्यान और योग भी करते हैं.