नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए छह दल एक साथ आ गए हैं. इन दलों को मिलाकर नई पार्टी गठन करने का ऐलान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने किया.
मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी, नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर), ओम प्रकाश चौटाला की आईएनएलडी और कमल मोरारका की समाजवादी जनता पार्टी मिलकर एक नया दल बन जाएंगे.
बुधवार को मुलायम सिंह यादव के घर पर चली लंबी बैठक के बाद विलय का ऐलान किया गया.
शरद यादव ने कहा, 'सपा, जेडीयू, आरजेडी, जेडीएस, आईएनएलडी और सजपा का आपस में विलय होगा. बैठक में नए दल के गठन का फैसला किया गया. नए दल के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे. वे ही पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी होंगे.'
बहरहाल, नई पार्टी के नाम, झंडा, चुनाव चिह्न पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें एचडी देवगौड़ा, लालू प्रसाद, ओम प्रकाश चौटाला, शरद यादव, राम गोपाल यादव और कमल मोरारका होंगे. यह कमेटी विलय प्रक्रिया और नई पार्टी की रणनीति का खाका-चिट्ठा तय करेगी.