GQ इंडिया के GQ बेस्ट ड्रेस्ड मैन के पांचवें एडिशन में कई सितारे पहुंचे. बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां इस मौके पर एकदम अलग अंदाज में नजर आईं.
अनुष्का मनचंदा ने आनंद भूषण का डिजाइन किया हुआ ये आउटफिट पहना. अनुष्का पर ये आउटफिट काफी जंच रहा था.
एविलन शर्मा इस दौरान काफी हॉट नजर आईं.
नर्गिस फाखरी इस अंदाज में पहुंची. नर्गिस का ये आउटफिट नम्रता जोशीपुरा ने डिजाइन किया था.
'नवाब' सैफ अली खान ब्लैक लेदर जैकेट में गजब ढाते नजर आए.
शाहिद कपूर अपने टफ लुक में नजर आए. व्हाइट ब्लेजर उन पर काफी जंच रहा था.
क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट का कॉम्बिनेशन शजान पद्मसी पर काफी सूट कर रहा था.
ब्लू कलर के टक्सीडो में अभय देओल ने गजब ढा दिया.
किम शर्मा कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
फिल्म 'आयशा' से सुर्खियों में आए अरुणोदय सिंह ब्लैक टक्सीडो में हैंडसम हंक लग रहे थे.
मंदिरा बेदी कुछ इस तरह अपना बैकलेस गाउन फ्लॉन्ट करती दिखीं.
नील नितिन मुकेश भी टक्सीडो सूट में नजर आए.
जायद खान रेड ट्राउजर और फेडोरा में काफी स्टाइलिश लगे.
अमित साध सबसे अलग अंदाज में नजर आए.
आयुष्मान खुराना अपनी क्यूट स्माइल के साथ नजर आए.
युवराज सिंह भी इस दौरान नजर आए.
आमिर खान की पत्नी किरण राव पिंक फ्रॉक में काफी क्यूट नजर आईं.
कबीर बेदी का स्टाइल देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ओल्ड इज गोल्ड!
राहुल खन्ना कुछ इस अंदाज में पहुंचे.
करण जौहर भी इस इवेंट में शिरकत करने पहुंचे.