scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें

श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें
  • 1/9
मिसाइलमैन के नाम से मशहूर भारत के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में से एक एपीजे अब्दुल कलाम का शुक्रवार शाम 7 बजकर 45 मिनट पर देहांत हो गया. 83 साल के कलाम का राष्ट्रपति बनने तक का सफर मुश्किलों से भरा रहा. तस्वीरों के जरिए हम भारत के 11वें राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी कुछ खास बातें आपको बताते हैं.

श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें
  • 2/9
अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ. पेशे से नाविक कलाम के पिता ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे. ये मछुआरों को नाव किराये पर दिया करते थे.
श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें
  • 3/9
आठ साल की उम्र से ही कलाम सुबह 4 बचे उठते थे और नहा कर गणित की पढ़ाई करने चले जाते थे. सुबह नहा कर जाने के पीछे कारण यह था कि प्रत्येक साल पांच बच्चों को मुफ्त में गणित पढ़ाने वाले उनके टीचर बिना नहाए आए बच्चों को नहीं पढ़ाते थे.
Advertisement
श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें
  • 4/9

कलाम सुबह आठ बजे तक रामेश्वरम रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर न्यूज पेपर बांटते थे और ट्यूशन से आने के बाद वो नमाज पढ़ते थे.
श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें
  • 5/9
कलाम ‘एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी’ में आने के पीछे अपनी पांचवी क्लास के टीचर सुब्रह्मण्यम अय्यर को बताते हैं. वो कहते हैं, ‘वो हमारे अच्छे टीचर्स में से थे. एक बार उन्होंने क्लास में पूछा कि चिड़िया कैसे उड़ती है? क्लास के किसी छात्र ने इसका उत्तर नहीं दिया तो अगले दिन वो सभी बच्चों को समुद्र के किनारे ले गए. वहां कई पक्षी उड़ रहे थे. कुछ समुद्र किनारे उतर रहे थे तो कुछ बैठे थे. वहां उन्होंने हमें पक्षी के उड़ने के पीछे के कारण को समझाया साथ ही पक्षियों के शरीर की बनावट को भी विस्तार पूर्वक बताया जो उड़ने में सहायक होता है. उनके द्वारा समझाई गई ये बातें मेरे अंदर इस कदर समा गई कि मुझे हमेशा महसूस होने लगा कि मैं रामेश्वरम के समुद्र तट पर हूं और उस दिन की घटना ने मुझे जिंदगी का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी. बाद में मैंने तय किया कि उड़ान की दिशा में ही अपना करियर बनाउं. मैंने बाद में फिजिक्स की पढ़ाई की और मद्रास इंजीनियरिंग कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की.’
श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें
  • 6/9
1962 में कलाम इसरो में पहुंचे. इन्हीं के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहते भारत ने अपना पहला स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 बनाया. 1980 में रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा के समीप स्थापित किया गया और भारत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष क्लब का सदस्य बन गया. कलाम ने इसके बाद स्वदेशी गाइडेड मिसाइल को डिजाइन किया. उन्होंने अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलें भारतीय तकनीक से बनाईं.
श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें
  • 7/9
1982 में कलाम को डीआरडीएल (डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट लेबोरेट्री) का डायरेक्टर बनाया गया. उसी दौरान अन्ना यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया.
श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें
  • 8/9
पांच भाई और पांच बहनों वाले परिवार को चलाने के लिए पिता के पैसे कम पड़ जाते थे इसलिए शुरुआती शिक्षा जारी रखने के लिए कलाम को अखबार बेचने का काम भी करना पड़ा.


श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें
  • 9/9
कलाम ने तब रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. वीएस अरुणाचलम के साथ इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईजीएमडीपी) का प्रस्ताव तैयार किया. स्वदेशी मिसाइलों के विकास के लिए कलाम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement