साल 2014 वैसे तो दुनिया में हुई तमाम हलचलों के लिए याद किया जाएगा लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी भी घटनाएं हुईं जिन्होंने दुनियाभर में तहलका मचा दिया. आइए, ऐसी तमाम बड़ी घटनाओं पर नजर डालते हैं जिनके लिए यह साल याद किया जाएगा:
लातविया यूरो जोन में शामिल
साल 2014 के पहले दिन या पहली जनवरी को लातविया यूरो जोन का 18वां सदस्य बन गया. पूर्व सोवियत संघ का यह छोटा सा देश, जुलाई 2013 में यूरोपीय संघ के वित्तमंत्रियों द्वारा लातविया के यूरो को अपनाने की घोषणा के बाद से ही यूरो जोन में आने की तैयारी कर रहा था. यूरो जोन में आने के पूर्वानुमान में देश के गरीबों, आम और अमीर जनता तीनों ने क्रेडिट रेटिंग को उठाने में मदद किया.
फालुजा पर अल कायदा का कब्जा
3 जनवरी को अल–कायदा से जुड़े संगठनों ने इराक के शहर फालुजा पर कब्जा किया. इसके बाद इराक सरकार ने फालुजा शहर पर अपना सामरिक नियंत्रण खो दिया. बगदाद के पश्चिम में स्थित फालुजा के दक्षिणी हिस्से पर अब उग्रवादियों का नियंत्रण है.
UN का नो लॉस्ट जेनरेशन इनिशिएटिव
संयुक्त राष्ट्र और उसके भागीदारों ने सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के बीच वहां के लाखों बच्चों को बचाने के लिए 10 जनवरी 2014 से 'नो लॉस्ट जेनरेन' इनिशिएटिव की शुरुआत की. नो लॉस्ट जेनरेशन संभावित नेताओं, शिक्षकों, इंजीनियरों, डॉक्टरों और इन सबसे ऊपर शांतिदूतों को बचाने पर जोर देता है जो पूरे समाज की समृद्धि की रक्षा करते हैं.
बांग्लादेश में नई सरकार
बांग्लादेश की राजनीति में बदलाव की लहर दिखी जब आवामी लीग की नेता शेख हसीना ने 12 जनवरी 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शेख हसीना तीसरे कार्यकाल के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी. शेख हसीना के साथ 49 मंत्रियों ने भी शपथ लिया.
ऑपरेशन ब्लू स्टार में थैचर की भूमिका
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने 14 जनवरी 2014 को ऑपरेशन ब्लू स्टार में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर की भूमिका की जांच के आदेश जारी किए. इससे पहले जारी दस्तावेजों में कहा गया था कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के अंदर छुपे अलगाववादी सिख उग्रवादियों के खिलाफ 1984 में भारत सरकार के ऑपरेशन ब्लू स्टार की योजना में मार्ग्रेट थैचर की सरकार द्वारा सुझाव दिया गया था. दस्तावेजों में ऐसे संकेत मिले हैं कि ब्रिटेन ने अपनी विशेष वायु सेवा के अधिकारियों को स्वर्ण मंदिर पर धावा बोलकर अंदर छिपे आतंकियों को निकालने की योजना के लिए भारत की मदद के लिए भेजा गया.
पेशावर में सबसे ज्यादा पोलियो
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 17 जनवरी 2014 को जानकारी दी कि पाकिस्तान के शहर पेशावर में साल 2013 में पोलियो के सबसे ज्यादा मामले पाए गए. यह भी कहा गया कि पाकिस्तान अकेला पोलियोग्रस्त देश है, जहां 2013 में साल 2012 से भी अधिक मामले सामने आए. पाकिस्तान में 2012 के 58 मामले सामने आए थे जबकि 2013 में पोलियो के 83 मामले होने की सूचना दी गई. साल 2013 में दुनियाभर में पोलियो के 369 मामले सामने आए.
थाइलैंड में इमरजेंसी
थाइलैंड की सरकार ने देश की राजधानी बैंकॉक में 60-दिवसीय आपातकाल 22 जनवरी 2014 को लागू कर दिया. आपातकाल राजधानी के विभिन्न हिस्सों को अवरुद्ध कर देने वाले सरकार-विरोधी आंदोलन को दबाने के लिए और स्थिति को संभालने तथा कानून लागू करने के लिए किया गया.
ट्यूनीशिया में नई सरकार
ट्यूनीशिया में प्रधानमंत्री मेहदी जोम्मा के नेतृत्व वाली नई टेक्नोक्रेटिक सरकार ने 29 जनवरी 2014 को शपथ ली. ट्यूनीशिया की नई सरकार के गठन का समर्थन करने वाले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 29 जनवरी 2014 को 500 मिलियन डॉलर की सहायता जारी की.
भारत और फिजी में टैक्स समझौता
भारत और फिजी ने इनकम टैक्स के संबंध में दोहरे कराधान से बचने और राजकोषीय कर चोरी से बचाव के लिए दोहरे कराधान से बचाव समझौता (डबल टैक्सेशन एवॉयडेंस एग्रीमेंट, डीटीएए) पर 30 जनवरी 2014 को दस्तखत किए. भारत की तरफ से तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और फिजी की तरफ से वहां के अटॉर्नी जनरल और कानून मंत्री अयाज सैयद– खैयाम ने समझौते पर हस्ताक्षर किए.
सबसे बड़ा बम निष्क्रिय
7 फरवरी 2014 को हांगकांग पुलिस ने द्वितीय विश्वयुद्ध का अब तक पाया गया सबसे बड़ा बम सफलतापूर्वक निष्क्रिय दिया. यह बम शहर में एक निर्माणाधीन स्थल पर मिला था, जिसका पता 6 फरवरी 2014 को लगा था. लगभग एक टन वजनी यूएस नेवी एएनएम 66 बम शहर के प्रसिद्ध डाउनटाउन रेसिंग ट्रैक के निकट हैप्पी वैली डिस्ट्रिक्ट में भवन-निर्माण में लगे कारीगरों को मिला. बम निरोधक दस्ते को बम से जिंदा विस्फोटक हटाने में 15 घंटे का समय लगा.
सुशील कोइराला नेपाल के नए पीएम
नेपाली कांग्रेस के अनुभवी नेता
सुशील कुमार कोइराला को 10 फरवरी को नेपाल का प्रधानमंत्री चुना गया. इसके
साथ ही देश में 2013 में हुए चुनाव में खंडित जनादेश के बाद से चल रहे
राजनीतिक संकट का अंत हो गया.
1960 में शाही अधिग्रहण के बाद भारत में
16 वर्ष का राजनीतिक वनवास गुजारने वाले 74 साल के कोइराला प्रधानमंत्री पद
की दौड़ में अकेले उम्मीदवार थे. उन्हें 601 सदस्यीय संविधान सभा में 405
सदस्यों के समर्थन के साथ चुना गया. कोइराला सीपीएन-यूएमएल के समर्थन से
पीएम बने.
बेल्जियम में बच्चों को दया-मृत्यु
बेल्जियम बच्चों
के लिए दया-मृत्यु की अनुमति देने वाला दूसरा देश बना. बेल्जियम की संसद ने
14 फरवरी 2014 को मरणासन्न रूप से बीमार किसी भी उम्र के बच्चे की मृत्यु
को कानूनी मान्यता दे दी. यह फैसला देश में वयस्कों के लिए इच्छामृत्यु को
वैध बनाने के 12 साल बाद आया.
रेंजी बने इटली के नए पीएम
मत्तेओ
रेंजी ने 22 फरवरी 2014 को इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
रेंजी का कार्यकाल 2018 तक निर्धारित है. 39 साल के रेंजी इटली के सबसे कम
उम्र के प्रधानमंत्री हैं.
इबोला का कहर
इबोला वायरस के मामले सबसे पहले मार्च 2014 में गिनी (कोनाक्री) में सामने आए. उसके बाद यह लाइबेरिया और सिएरा लियोन की सीमाओं में भी फैल गया. अब यह वायरस लगभग पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में लाने के लिए कदम बढ़ा रहा है.
इस बार का इबोला संक्रमण सबसे खतरनाक है. 40 साल पहले साल 1976 में अफ्रीका में पहली बार इबोला संक्रमण का पता चला था जब सूडान के कांगो और गिनी में एक साथ यह बीमारी फैली थी. इबोला नदी के पास के गांव में इस रोग के लक्षण नजर आने के चलते इस बीमारी का नाम इबोला पड़ा.
म्यांमार में बिम्सटेक 2014
बिम्सटेक (BIMSTEC) की तीसरी शिखर बैठक म्यांमार की राजधानी ने पी टॉ में आयोजित की गई. 1 से 4 मार्च तक चली इस बैठक का थीम था, 'शांति और समृद्धि के लिए साझेदारी (Partnership for Harmony and Prosperity). बैठक में भारत की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, श्रीलंका की ओर से महिंद्रा राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल की ओर से प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, भूटान के प्रधानमंत्री ट्शेरिंग तोब्गे और थाईलैंड की ओर से प्रधानमंत्री के स्थायी सचिव व विशेष दूत सिहासक फुआंगकेटकियाव ने हिस्सा लिया.
मुस्लिम ब्रदरहुड आतंकी संगठन
सऊदी अरब ने 7 मार्च 2014 को मुस्लिम ब्रदरहुड, अल-नुसरा फ्रंट और हिजबुल्ला जैसे जेहादी समूहों को आतंकवादी समूह घोषित किया. आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर लगाम लगाने और झगड़ों में लोगों के सीधे भाग लेने पर रोक लगाने के मकसद से यह कदम उठाया गया.
एमएच-370 लापता
मलेशिया एयरलाइंस का विमान एमएच-370 दक्षिणी चीन सागर में 8 मार्च 2014 को लापता हो गया. विमान मलेशिया के कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था. इसमें 15 देशों के 227 मुसाफिर और क्रू-मेंबर के 12 लोग सवार थे. इस विमान का अब तक पता नहीं चल पाया है.
मिशेल दूसरी बार चिली की राष्ट्रपति
समाजवादी नेता मिशेल बैकलेट ने 11 मार्च 2014 को चिली के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया. मिशेल ने कंजर्वेटिव पार्टी के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पीनेरा की जगह ली. मिशेल का यह दूसरा कार्यकाल है. वह चिली की पहली राष्ट्रपति हैं जो दूसरे कार्यकाल के लिए वापसी कर सकने में सफल हुईं.
रूस में शामिल हुआ क्रीमिया
क्रीमिया की संसद ने 16 मार्च 2014 को रूसी संघ का औपचारिक रूप से हिस्सा बनने की मंजूरी दी. क्रीमिया के 'विवादास्पद' जनमत सर्वेक्षण में क्रीमिया की करीब 97 फीसदी जनता ने रूस में मिलने के पक्ष में वोट किया था. राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने17 मार्च 2014 को क्रीमिया को रूस का हिस्सा बनाने संबंधी संधि पर दस्तखत कर दिए. फ्रांस ने कहा कि रूस को ग्रुप-8 देशों से बाहर कर दिया गया है. साथ ही रूस के सोची में होने वाले जी-8 सम्मेलन की तैयारियों को भी बाकी देशों ने रद्द कर दिया. फ्रांस ने दावा किया कि सभी सात देश रूस के खिलाफ हैं.
भारत बना पोलियो मुक्त देश
27 मार्च को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत को पोलियो मुक्त देशों की सूची में शुमार कर लिया. डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय प्रमाणीकरण आयोग ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को पोलियो मुक्त देश का प्रमाणपत्र सौंपा.
मुशर्रफ पर देशद्रोह के आरोप तय
पाकिस्तान की एक अदालत ने 31 मार्च 2014 को पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर देशद्रोह का आरोप तय किया. मुशर्रफ पर वर्ष 2007 में गैर कानूनी रूप से संविधान को निलंबित करने और इमरजेंसी लगाने का आरोप है.
आईएसआईएस का उदय
इस साल अप्रैल में आतंक की दुनिया में एक नया नाम सामने आया जब इराक में पुराने अल– कायदा ने खुद को इस्लामी स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के रुप में पुनगर्ठित किया. इसे इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांट (आईएसआईएल) भी कहा जाता है. पिछले कुछ महीनों में आईएसआईएस दुनिया भर में सुन्नी जिहादियों को अपनी ओर आकर्षित किया है. आईएसआईएस की इराक में जीत इस क्षेत्र में आतंकी संगठन की बढ़ती ताकत का संकेत है.
दो रिटायर्ड पोप बने संत
पोप फ्रांसिस ने 27 अप्रैल 2014 को दो रिटायर्ड पोप, जॉन 23वें और जॉन पॉल द्वितीय, को संत का दर्जा प्रदान किया. यह पहला ऐसा मौका है जबकि एक साथ दो पोप को संत के सम्मान से नवाजा गया. पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वॉयर में आयोजित एक समारोह के दौरान इसका ऐलान किया.
अलफांसो पर पाबंदी
28 देशों के समूह वाले यूरोपीय संघ (ईयू) ने भारतीय आम अलफांसो और चार सब्जियों (आम, बैंगन, अरबी, ककड़ी और चिचिंडा) के आयात पर 28 अप्रैल 2014 को अस्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया. यह प्रतिबंध 1 मई 2014 से लागू हुआ जो 20 महीने तक लागू रहेगा.
लीबिया के पीएम अमान्य
लीबिया की अंतरिम संसद ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री अहमद मैतीक को अमान्य घोषित कर दिया. यह फैसला अव्यवस्थित मतदान के बाद किया गया. 42 साल के कारोबारी मैतीक को हाल ही में प्रधानमंत्री चुना गया था.
जियो टीवी के लाइसेंस निलंबित
पाकिस्तान के इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने 20 मई 2014 को जियो टीवी नेटवर्क के तीन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस निलंबित कर दिए. जियो टीवी नेटवर्क पाकिस्तान के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली टीवी नेटवर्क में से एक है. इस चैनलों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के खिलाफ आरोप लगाने और अपने मनोरंजन चैनल के सुबह के शो में निंदा दिखाने के लिए निलंबित किया गया.
होस्नी मुबारक को जेल
21 मई को मिस्र में एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सरकारी धन के गबन का दोषी ठहराते हुए उन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई. मुबारक के दो बेटों, अला और गमल, को भी दोषी पाया गया और उन्हें चार-चार साल की सजा सुनाई गई. 86 साल के मुबारक पर सत्ता के दुरुपयोग और 2011 के विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या का भी मामला चलाया जा रहा है.
इक्वाडोर के पूर्व राष्ट्रपति को जेल
इक्वाडोर की सुप्रीम कोर्ट ने 30 मई 2014 को देश के पूर्व राष्ट्रपति जामिल माहौद को भ्रष्टाचार के मामले में 12 साल की जेल की सजा सुनाई. जामिल माहौद वर्ष 1998 से 2000 तक इक्वाडोर के राष्ट्रपति रहे. महौद ने वर्ष 1999 में इक्वाडोर वासियों के बैंक खातों के 50 प्रतिशत हिस्से को अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद देश गंभीर वित्तीय संकट में फंस गया था.
पोरोशेनको बने यूक्रेन के राष्ट्रपति
पेट्रो पोरोशेनको ने 7 जून 2014 को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उन्होंने 54 प्रतिशत से अधिक वोटों से राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की. यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति यूलिया ताइमोशेनको 12.81 प्रतिशत वोट प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे. यह चुनाव क्रीमिया में आयोजित नहीं किया गया था जिसपर मार्च 2014 में रूस ने एकतरफा कब्जा कर लिया था.
मोदी की भूटान यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा 15-16 जून 2014 को संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली विदेश यात्रा थी. मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान 16 जून 2014 को ग्यालयोंग त्सोगखंग में संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. अपनी पहली विदेश यात्रा पर भूटान गए मोदी ने वहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अपना भाषण हिंदी में दिया और उसका स्थानीय भाषा में अनुवाद किया गया. उन्होंने 600 मेगावाट की खोलोंगचु जल विद्युत परियोजना की नींव भी रखी.
मोसुल से 40 भारतीय कामगार लापता
इराक के मोसुल शहर से 17 जून को 40 भारतीय कामगारों के लापता होने की सूचना मिली. ये कामगार मोसुल में एक सरकारी निर्माण परियोजना पर काम कर रहे थे. इराक में पूर्व राजदूत सुरेश रेड्डी को भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इराक के मोसुल भेजा गया.
जंकर EU के नए प्रेसिडेंट
ज्यां–क्लाड जंकर 26 जून को यूरोपीय आयोग के नए प्रेसिडेंट चुने गए. उन्हें ब्रिटेन और हंगरी को छोड़कर यूरोपीय आयोग के सभी सदस्य देशों का समर्थन मिला. उन्होंने जोस मैनुअल बारोसो का स्थान लिया है. जंकर लक्जमबर्ग के पूर्व प्रधानमंत्री और ईयू के काफी करीब हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने जंकर के नामांकन को यूरोप के लिए एक बुरा दिन बताया है.
एक तिहाई गरीब भारत में: UN
संयुक्त राष्ट्र ने 7 जुलाई 2014 को ‘सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य रिपोर्ट-2014’ जारी किया. इसके अनुसार, दुनिया के एक तिहाई गरीब भारत में रहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 1.2 अरब बेहद गरीब लोगों का एक तिहाई हिस्सा भारत में निवास करता है जो रोजाना 1.25 अमेरिकी डॉलर (करीब 65 रुपये) से कम में जीवन-यापन करते हैं. रिपोर्ट को यूएन महासचिव बान की मून ने जारी किया.
ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी
ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका से मिलकर बने संगठन ब्रिक्स की छठी बैठक 15-16 जुलाई 2014 को ब्राजील के फोर्टालेजा और ब्रासीलिया में हुई. लंबे इंतजार और खींचतान के बाद आखिरकार ब्रिक्स विकास बैंक बन गया. यह बैंक ब्रिक्स के सदस्य देशों के अलावा उन दूसरे देशों की भी मदद करेगा जिन्हें आर्थिक ज़रूरत होगी. ये सम्मेलन भारत के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली बड़ी विदेश यात्रा थी. सम्मेलन का मुख्य विषय रहा- 'समावेशी वृद्धि, सतत विकास'.
बशर अल असद सीरिया के राष्ट्रपति
बशर अल असद ने 16 जुलाई 2014 को सात साल के लिए सीरिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बन गए. वह जून 2014 में आयोजित राष्ट्रपति चुनाव के बाद फिर से निर्वाचित हुए.
एमएच-17 पर मिसाइल से हमला
17 जुलाई 2014 को एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रहे मलेशियाई एयरलाइंस के एक यात्री विमान एम एच 17 पर पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्सक इलाके में मिसाइल से हमला किया गया. हादसे में 298 मुसाफिर और चालक दल के सदस्य मारे गए. मुसाफिरों में 80 बच्चे भी शामिल थे. जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय विमान पूर्वी यूक्रेन के इलाके में 33 हजार फीट की ऊंचाई पर था. रूसी सीमा से 60 किमी पहले ही उस पर मिसाइल हमला हो गया.
मोदी की नेपाल यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 4 अगस्त 2014 को काठमांडू में स्थित भगवन शिव से सम्बंधित प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मोदी की विशेष पूजा में 150 पुजारियों ने हिस्सा लिया, जिसके दौरान प्रधानमंत्री ने रूद्राभिषेक और पंच अमृत स्नान सम्पन्न किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट को 2500 किलोग्राम चंदन दान किया.
स्नोडेन को रूस में रहने की मंजूरी
रूस ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन को रूस में तीन साल तक रहने के लिए अनुमति 7 अगस्त को दे दी. यह राजनीतिक शरण नहीं है. इससे पहले 2013 में स्नोडेन को एक साल के अस्थायी शरण की इजाजत दी गई थी जिसकी समय सीमा 1 अगस्त 2014 को समाप्त हो गई थी.
पाकिस्तान में आजादी मार्च
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्ता
से हटाने के लिए कौमी परचम लहराते हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने
14 अगस्त को राजधानी इस्लामाबाद की तरफ मार्च किया. गुजरांवाला शहर में
झड़पें हुईं और विपक्षी नेता इमरान खान ने आरोप लगाया कि पीएमएल (एन)
कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन पर गोलियां चलाईं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ
(पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान और धर्मगुरु ताहिरूल कादरी के नेतृत्व में
चले दो काफिले इस्लामाबाद पहुंचे और जल्द चुनाव के लिए शरीफ पर दबाव डाला.
भारत-पाक वार्ता रद्द
भारत
ने पाकिस्तान के साथ सचिव स्तर की द्विपक्षीय वार्ता 18 अगस्त 2014 को
रद्द करने का फैसला किया. यह फैसला केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के
उच्चायुक्त अब्दुल बासित के कश्मीरर अलगाववादी हुर्रियत नेताओं को दिल्ली
मे बैठक के लिए आमंत्रित करने के बाद किया.
दोनों देशों के बीच
उच्चस्तरीय वार्ता इस्लामाबाद में 25 अगस्त 2014 को होने वाली थी. विदेश
सचिव स्तर की यह वार्ता बीते 18 महीने में होने वाली पहली बैठक थी.
फ्रांस में नई सरकार
फ्रांस
के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांडे ने 26 अगस्त को प्रधानमंत्री मैनुअल
वैल्स के नेतृत्व में नई सरकार की घोषणा की. होलांडे द्वारा अर्थव्यवस्था
में सुधार संबंधित कदम उठाने के सुझाव के विरूद्ध विद्रोह करने वाले
मंत्रियों को इस सूची में जगह नहीं मिली है.
होलांडे ने 25 अगस्त 2014 को राष्ट्र की आर्थिक नीति के विषय पर अपनी सरकार को भंग कर दिया था.
इजरायल और हमास के बीच सीजफायर
इजरायल
और हमास 50 दिनों तक चले खूनी जंग के बाद मिस्र के सीजफायर प्रस्ताव पर 26
अगस्त को सहमत हो गए. इस बार यह सीजफायर असीमित समय के लिए है. सीजफायर के
फैसले का गाजा के लोगों ने स्वागत किया है. हालांकि मिस्र ने गत 15 जुलाई
को सीजफायर समझौते का प्रस्ताव दिया था लेकिन हमास ने इसे अस्वीकार कर दिया
था. 26 अगस्त को सीजफायर तक इस ऑपरेशन में 2100 फिलीस्तिनियों की जानें
चली गई और 17 लाख लोग विस्थापित हो गए. इजरायल में 5 नागरिकों के साथ 64
सैनिक मारे गए.
मोदी की जापान यात्रा
अगस्त के आखिर में पीएम
नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय दौरे पर जापान गए. मोदी की बिजनेस फ्रेंडली छवि
को देखते हुए जापान ने अगले पांच सालों में भारत में करीब 2 लाख 10 हजार
करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान किया. दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में
सहयोग के लिए जापान ने भारत की 6 कंपनियों से प्रतिबंध हटा लिया. जापान
अपने पारंपरिक और धार्मिक महत्व के शहर क्वेटो की तर्ज पर भारत की धर्म
नगरी वाराणसी को विकसित करने में सहयोग करेगा. वाराणसी को स्मार्ट सिटी
बनाया जाएगा लेकिन उसके धार्मिक महत्व को वैसे ही बनाए रखा जाएगा.
ब्रिटेन का हिस्सा बना रहेगा स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड में हुए जनमत संग्रह में वहां के निवासियों ने ब्रिटेन से आजादी के विचार को खारिज कर दिया. ज्यादातर लोगों ने ब्रिटेन के साथ बने रहने के पक्ष में मतदान किया. स्कॉटलैंड के इस जनादेश से ब्रिटेन को बड़ी राहत मिली है. 32 स्थानीय निकायों में से 28 निकायों ने आजादी की मांग को खारिज कर दिया, जबकि चार ने इसका समर्थन किया.
चीनी राष्ट्रपति का भारत दौरा
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीन दिन की भारत यात्रा पर 17 सितंबर 2014 को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति की मौजूदगी में दोनों देशों ने तीन एमओयू पर दस्तखत किए. यह यात्रा इसलिए खास रही क्योंकि पहली बार कोई विदेशी राष्ट्रपति दिल्ली की बजाय अहमदाबाद में आया. चीनी राष्ट्रपति किसी प्रमुख देश के शायद पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिनकी सरकारी भारत यात्रा गुजरात से शुरू हुई.
अफगानिस्तान के नए राष्ट्रपति डॉ. अशरफ गनी
विश्व बैंक के पूर्व अर्थशास्त्री डॉ. अशरफ गनी अहमदजई को 21 सितंबर को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया. इस घोषणा के साथ ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के चुनाव के विवादित परिणामों पर लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया. अफगानिस्तान में पिछले अप्रैल में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे जिसमें आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला को 45 प्रतिशत मत मिले थे लेकिन उनका दावा था कि उन्हें 50 प्रतिशत से अधिक मत मिले हैं. उसके बाद जून 2014 में हुए दूसरे चरण के मतदान में भी उन्होंने डॉ. गनी को पराजित करने का दावा किया था लेकिन आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक डॉ. गनी 55 प्रतिशत मतों के साथ विजयी हुए.
मोदी का अमेरिका दौरा
सितंबर के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी पांच दिनों के अमेरिका दौरे पर गए. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार भाषण देने के अलावा भारत में निवेश, कारोबार, रक्षा समझौते, आतंकवाद और दूसरे तमाम मुद्दों पर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दुनिया की बड़ी कंपनियों के सीईओ से बात की. अमेरिका में जिस तरह उनका जबर्दस्त स्वागत किया गया, वह एक देश के प्रधानमंत्री कम और सेलिब्रेटी ज्यादा मालूम पड़े. बराक ओबामा ने दो दिन मोदी से मुलाकात की. पहले उनके सम्मान में डिनर दिया फिर शिखर वार्ता की. न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में मोदी एक रॉक शो में भी शामिल हुए थे. 28 सितंबर को मोदी ने न्यूयॉर्क स्थित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भाषण दिया. ऑडिटोरियम में करीब 20 हजार लोग बैठे थे.
कैलाश-मलाला को शांति का नोबेल
इस साल शांति का नोबेल पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को दिए जाने का ऐलान 10 अक्टूबर को किया गया. कैलाश सत्यार्थी 'बचपन बचाओ' नाम का एक एनजीओ चलाते हैं जो बाल मज़दूरी के खिलाफ काम करता है. वहीं मलाला को पाकिस्तान के कबायली इलाकों में लड़कियों की शिक्षा की मुहिम चलाने के लिए आतंकवादियों की गोली का निशाना बनना पड़ा था.
LTTE पर लगाया गया प्रतिबंध खारिज
यूरोपीय संघ (ईयू) के कोर्ट ऑफ जस्टिस ने साल 2006 में लिट्टे (LTTE) पर लगाए गए उन प्रतिबंधों को खारिज कर दिया है जिसका मकसद आतंकवाद का मुकाबला करना था. अदालत ने यह फैसला 16 अक्टूबर को दिया. कोर्ट ने कहा कि प्रतिबंधित लिट्टे की संपत्तियों के लेन-देन और खरीदने-बेचने पर फिलहाल रोक रहेगी.
जोको विदोदो बने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
जोको विदोदो ने 20 अक्टूबर को इंडोनेशिया के सातवें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली. विदोदो ने राष्ट्रपति चुनावों में 53 प्रतिशत मतों के साथ जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व जनरल प्राबोवो सुबियांतो को हराया. विदोदो ने सुसीलो युधोयोनो बामबांग के राष्ट्रपति के 10 साल के कार्यकाल के बाद उनका स्थान लिया.
रॉसेफ फिर चुनी गईं ब्राजील की राष्ट्रपति
वर्कर्स पार्टी की उम्मीदवार डील्मा रॉसेफ दूसरे कार्यकाल के लिए ब्राजील की राष्ट्रपति चुनी गईं. ब्राजील की सुप्रीम इलेक्टोरल कोर्ट ने 99.77 प्रतिशत मतों की गणना के बाद डील्मा रॉसेफ की जीत की घोषणा 26 अक्टूबर को की. डील्मा को 51.62 प्रतिशत मत मिले, जबकि विपक्षी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एसियोक नेवेस को 48.38 प्रतिशत मत मिले. लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में 37वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अक्टूबर 2014 में वोट डाले गए थे.
जमात के मुखिया को सजा-ए-मौत
बांग्लादेश की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के मुखिया मतीउर्रहमान निजामी को 29 अक्टूबर 2014 मौत की सजा सुनाई गई. बांग्लादेश युद्ध अपराध न्यायाधिकरण ने निजामी को 1971 में पाकिस्तान के विरुद्ध स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान हजारों लोगों की हत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए यह सजा सुनाई. निजामी को जनवरी 2014 में उनके उद्योग मंत्री रहते हुए चटगांव हथियार ढोने के एक मामले में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है. 29 अक्टूबर को निजामी के साथ जमात के छह और नेताओं को मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए मौत की सजा सुनाई गई.
कर चोरी के खिलाफ एकजुट हुए 51 देश
बर्लिन में 29 अक्टूबर को 51 देशों ने कर सूचनाओं के स्वतः आदान-प्रदान के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए. यह समझौता 2017 से लागू होगा. समझौते के प्रतिभागी देशों को वित्तीय आंकड़े साझा करने और कर चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रयासों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
फिलिस्तीन को मान्यता
30 अक्टूबर को फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देने स्वीडन यूरोपीय संघ का पहला देश बना. स्वीडन के इस फैसले के खिलाफ इजरायल ने विरोध प्रदर्शित किया और उसने स्वीडिश राजदूत को तलब कर अपना गुस्सा और विरोध दर्ज कराया.
वाघा बॉर्डर पर ब्लास्ट
भारत-पाकिस्तान सीमा (वाघा बॉर्डर) पर 2 नवंबर की शाम हुए एक आत्मघाती विस्फोट में बच्चों और सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 54 लोग मारे गए और करीब 200 अन्य घायल हो गए. यह घटना बीटिंग रिट्रीट समारोह के तुरंत बाद पाकिस्तान की ओर वाघा सीमा में हुआ.
दोबारा खोला गया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को 9/11 के आतंकी हमले के 13 साल बाद बिजनेस के लिए दोबारा 3 नवंबर को खोल दिया गया. हालांकि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दो इमारतों की जगह अब नई इमारत ने ले ली. इस इमारत को 'वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' का नाम दिया गया है. इस गगनचुंबी इमारत को फिर से बनाने में 8 साल लगे और 3.84 बिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च हुआ. यह इमारत इस समय में अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत है.
रिपब्लिकन को सीनेट में बहुमत
विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने मध्यावधि चुनाव में 5 नवंबर को शानदार जीत के साथ अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया और प्रतिनिधि सभा में अपने बहुमत में इजाफा कर लिया इससे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी को जोरदार झटका लगा है. इन नतीजों से राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल के दो आखिरी साल जटिल हो सकते हैं. देश भर में डेमोक्रेटिक पार्टी के मजबूत नेताओं के हारने के साथ राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे रिपब्लिकन पार्टी की लहर बताया है. प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटें, सीनेट की 100 में से 36 सीटें और 50 में से 36 राज्यों के गर्वनर के पद के लिए चुनाव हुए थे.
मोदी का तीन देशों की 10 दिवसीय दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी के 10 दिवसीय दौरे के बाद 20 नवंबर को स्वदेश लौटे. म्यांमार में उन्होंने एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) के सम्मेलन में शिरकत की तो ऑस्ट्रेलिया में जी-20 बैठक में भाग लिया. सिडनी के ऑलफोंस एरिना में दिए गए मोदी के भाषण ने देश-विदेश में खूब सुर्खियां बटोरीं. इस यात्रा के दौरान मोदी ने 40 देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.
माइग्रेशन कानून में बदलाव
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आव्रजन कानूनों में बड़े बदलाव की घोषणा की है. अब अमेरिका में रह रहे 50 लाख अवैध आप्रवासी निष्कासन की कार्रवाई से बच सकते हैं. ओबामा ने जिन बदलावों की बात की है, उनमें एच-1बी वीजा भी शामिल है. अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स कार्यरत हैं, जो इस वीजा का इस्तेमाल करते हैं.
SAARC में मिले मोदी-नवाज
काठमांडू में सार्क शिखर सम्मेलन के दौरान 27 नवंबर को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ मिले.
मुबारक, उनके सहयोगी हत्या मामले में बरी
29 नवंबर को मिस्र की एक अदालत ने अपदस्थ राष्ट्रपति होस्नी मुबारक और उनके शीर्ष सहयोगियों को हत्या के मामले में बरी कर दिया. मुबारक सहित उनके कार्यकाल के दौरान आंतरिक मामलों के मंत्री रहे हबीब अल-अदली और उनके छह अन्य सहयोगियों पर जनवरी 2011 में हुए क्रांतिकारी विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या में शामिल होने का आरोप था.
ओबामा होंगे चीफ गेस्ट
मोदी सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को मुख्य अतिथि बनने के लिए लिखित न्योता भेजा. ओबामा ने मोदी का न्योता कबूल कर लिया. ये पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट बनेगा. ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जो अपने कार्यकाल में दो बार भारत का दौरा करेंगे.
पाकिस्तान में हमला
16 दिसंबर को पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकवादियों ने खूनी खेल खेला. इस आतंकी हमले में 140 से ज्यादा लोग मारे गए. इनमें अधिकतर बच्चे थे. पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.