राजधानी दिल्ली के एम्स में आग लग गई है. एम्स के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. हालांकि, इसमें किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक यह आग ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में लगी है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. शुरुआत में दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया था लेकिन बाद में स्थिति को देखते हुए दमकल की गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई.
आग लगने के बाद ट्रॉमा सेंटर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग की खबर के बाद तुरंत मरीजों को वहां से निकालने का काम शुरू हो गया और कुछ ही देर मरीजों को वहां से निकाल दिया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि 6.15 बजे दमकल विभाग को यह जानकारी मिली कि एम्स के ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में आग लग गई है. जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हालांकि, इससे पहले एम्स के तमाम अधिकारी आग को बुझाने की कोशिश में लगे थे.
एम्स का ट्रॉमा सेंटर अंदरूनी हिस्से में स्थित है इस वजह से दमकल की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. राहत की बात यह है कि मरीजों को समय रहते ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाल लिया गया जिसके कारण इस आग में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं झेलना पड़ा.