गृह मंत्रालय दफ्तर की खिड़की से निकलता धुआं.
अंदर आग लगी थी और बाहर अफरातफरी का माहौल था.
आग से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो सका है.
गृह मंत्रालय के अंदर लगी आग की लपटें.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आधा घंटा बीत जाने के बाद अग्निशमन दस्ता पहुंचा सका.
आग लगना इस वजह से भी खतरनाक थी, क्योंकि यहां कई संवेदनशील दस्तावेज हो सकते हैं.
आग गृह मंत्रालय की दूसरी मंजिल लगी थी.
आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल की गाड़ियां.
आग लगने के बाद गृह मंत्रालय के बाहर पहुंची दमकल गाड़ियां.
सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी तरफ से आग बुझाने की कोशिशें शुरू करने के साथ ही अग्निशमन दस्ते को भी बुला लिया.
रविवार होने के कारण ऑफिस में कर्मचारी मौजूद नहीं थे.
दमकल की 10 गाडि़यों ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया.
रविवार दोपहर राजधानी दिल्ली के अति संवेदनशील इलाके नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के दफ्तर में आग लग गई.
गृह मंत्रालय के दफ्तर के अंदर लगी आग के कारण खिड़की से निकलता धुआं.