दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री होंगे अरविंद केजरीवाल. अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि AAP की सरकार में कौन-कौन से विधायक मंत्री होंगे.
इस रेस में सबसे आगे हैं पटपड़गंज के विधायक मनीष सिसोदिया. सिसोदिया केजरीवाल के बेहद करीबियों में से एक हैं. उन्हें महत्वपूर्ण मंत्रालय दी जाने की पूरी संभावना है.
मालवीय नगर सीट पर दिल्ली सरकार की पूर्व मंत्री किरण वालिया और बीजेपी नेता आरती मेहरा को पटखनी देने वाले सोमनाथ भारती को भी मंत्री पद दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.
लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी को भी मिल सकता है मंत्री पद. बिन्नी पहले भी पार्षद रह चुके हैं. ऐसे में प्रशासनिक अनुभव होने का फायदा तो उन्हें मिलेगा ही.
मंगोलपुरी सीट पर राजकुमार चौहान को पटखनी देने वाली राखी बिड़ला का भी नाम मंत्रिमंडल की रेस में है. हालांकि कम उम्र और अनुभव की कमी उनकी दावेदारी को कमजोर करती है.
ग्रेटर कैलाश सीट पर शानदार जीत दर्ज करने वाले सौरभ भारद्वाज को भी किसी मंत्रालय की जिम्मेदारी मिल सकती है.
रोहिणी सीट से विधायक राजेश गर्ग को लेकर भी कयासों का बाजार गर्म है. हालांकि मंत्रिमंडल पर आखिरी फैसला केजरीवाल को ही करना है.