इस साल कई नई गाड़ियों ने भारतीय सड़कों पर दस्तक दी. तस्वीरों के जरिए जानिए इस साल कौन-कौन सी गाड़ियां हुईं लॉन्च:
ऑडी RS स्पोर्टबैक
ऑडी की इस शानदार कार ने इस साल भारतीय बाजार में दस्तक दी. इस कार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने लॉन्च किया. कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.31 करोड़ रुपये रखी है.
मर्सिडीज-बेंज GLA
इस साल कई प्रीमियम सेंगमेंट की कारें भी भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं. इसी फेहरिस्त में मर्सिडीज बेंज GLA का नाम भी है. अब कार मर्सिडीज की है तो वाकई शानदार होगी. भारतीय बाजार में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 32.75 लाख से लेकर 69.60 लाख रुपये के बीच है.
रेनॉ फ्लूएंस
रेनॉ ने भी प्रीमियम सेगमेंट की कार फ्लूएंस को बाजार में उतारा. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014
महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली
स्कॉर्पियो का भी नया अवतार इस साल भारतीय सड़क पर उतरा. कंपनी ने नई
स्कॉर्पियो में कई नए फीचर जोड़े हैं. नई स्कॉर्पियो की एक्स शोरूम कीमत
8.40 लाख से लेकर 13.5 लाख के बीच है.
ह्युंदै Xcent
अपनी पुरानी कार एसेंट को बंद करने के बाद ह्युंदै ने इस नई कार को उसकी जगह बाजार में उतारा है. हालांकि ये कार ह्युंदै ग्रैंड i10 का एक्सटेंडेट वर्जन या फिर कहें कि ग्रैंड i10 का सेडान वर्जन मालूम पड़ती है. कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.33 लाख से लेकर 7.44 लाख रुपये तक रखी है.
टाटा जेस्ट
इंडिगो के बाद पहली बार टाटा ने सेडान सेगमेंट की नई कार जेस्ट को बाजार में उतारा है. हालांकि इस कार में भी इंडिगो की झलक दिखती है. कंपनी ने कार की एक्स शोरूम कीमत 4.65 लाख से लेकर 7 लाख रुपये तक रखी है.
फिएट पुंटो EVO
फिएट की पुटों का भी नया अवतार इस साल बाजार में उतारा गया. इस कार को पुंटो EVO नाम दिया गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.60 लाख से 7.25 लाख रुपये को बीच रखी गई है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2014
मारुति की लोकप्रिय गाड़ियों में से एक स्विफ्ट का नया अवतार भी इस साल सड़कों पर आया. कंपनी ने अपनी इस कार में कई नए फीचर जोड़े हैं जिससे ये कार एक अलग ही रूप में नजर आ रही है. कंपनी ने इस नए मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 4.42 लाख से लेकर 6.95 लाख रुपये के बीच रखी है.
होंडा मोबीलियो
इस साल होंडा ने अपनी MPV सेग्मेंट की मोबीलियो को बाजार में उतारा. इस कार का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था. कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 11.41 लाख रुपये तक रखी है.
ह्युंदै i20 इलीट
ह्युंदै ने i20 के नए रूप को बाजार में उतारा. इस नए मॉडल को i20 इलीट नाम दिया गया है. ये कार पहले वाली i20 से काफी अलग नजर आती है. कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख से 7.67 लाख रुपये के बीच रखी है.
टोयोटा इटिऑस क्रॉस
टोयोटा ने इटिऑस के नए मॉडल क्रॉस को बाजार में उतारा. इस नए मॉडल में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. ये कार अपने पुराने मॉडल से काफी अलग और आकर्षक नजर आती है. कंपनी ने इस कार की कीमत 5.95 लाख से लेकर 7.44 लाख रुपये तक रखी है.
डैटसन गो
निसान ने इस ब्रैंड को एक नए रूप में बाजार में पेश किया. भारत में छोटी कारों के अच्छे बाजार को देखते हुए इस कार को भारत में लॉन्च किया गया. हालांकि इस कार की सुरक्षा पर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं. कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.12 लाख से 3.79 लाख रुपये रखी है.
होंडा सिटी डीजल
पेट्रोल सेगमेंट में तहलका मचाने के बाद होंडा सिटी का डीजल वेरिएंट भी इस साल बाजार में उतारा गया. इस मॉडल की प्री-बुकिंग ने ही साफ कर दिया था कि होंडा का ये वेरिएंट भी वैसा ही धमाल मचाने वाला है. कंपनी ने इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.20 लाख से लेकर 11.06 लाख रुपये के बीच रखी है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
इस कार को उतार कर मारुति ने बाजार में मौजूद सभी छोटी कार बनाने वाली कंपनियों को कड़ी टक्कर दे दी है. सेलेरियो वो पहली छोटी कार है जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसी सुविधा दी गई है. कार की माइलेज शानदार है. इस कार को ऑटो एक्सपो 2014 में लॉन्च किया गया. कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.76 लाख से 4.79 लाख रुपये के बीच रखी है.
मारुति सुजुकी सियाज
मारुति ने सेडान सेगमेंट की इस नई कार को इस साल बाजार में उतारा. कंपनी ने इस कार में कई शानदार फीचर दिए हैं. मारुति कि इस नई कार का बाजार में मुकाबला होंडा की सिटी, ह्युंदै की वर्ना जैसी गाड़ियों से है. कंपनी ने इस नई कार की एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख से लेकर 9.80 लाख रुपये के बीच रखी है.
फिएट एवेंट्यूरा
फिएट ने ऑटोएक्सपो 2014 में अपनी कॉम्पैक्ट कार एवेंट्यूरा को मार्केट में उतारा. कंपनी ने इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से 8.17 लाख रुपये के बीच रखी है.
मारुति अल्टो K10 2014
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अल्टो के K10 वर्जन का नया अवतार बाजार में उतारा है. कंपनी ने इस कार में कई नए फीचर जोड़े हैं, जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी शामिल है. नई दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.02 लाख से लेकर 3.78 लाख रुपये तक है.