पाकिस्तानी पीएम की यह निजी यात्रा है. इस दौरान वे अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ची दरगाह पर जियारत करने जाएंगे. राजा परवेज अशरफ अजमेर शरीफ की दरगाह पर जियारत के लिए पूरे परिवार के साथ आ रहे हैं.
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह अजमेर शरीफ के दीवान जैनुल अबीदीन ने राजा परवेज अशरफ की भारत यात्रा का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं पाकिस्तान के पीएम की जियारत में मदद करता हूं, तो यह उन शहीदों का अपमान होगा जिनका सिर एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने काट लिया था.
कारगिल में शहीद हुए शहीद सौरव कालिया के पिता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की इस यात्रा का विरोध किया है.
शहीद हेमराज के भाई भगवान दास ने कहा कि यह शहीदों का अपमान है. मथुरा में शहीद हेमराज के परिजनों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की अजमेर शरीफ यात्रा का विरोध किया है.
शहीद सुधाकर के ससुर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार का पाक पीएम की इस तरह खातिरदारी करना शहीदों के परिजनों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है.
आठ जनवरी को पाकिस्तान के सैनिकों ने सीमा पर गश्त कर रहे हेमराज और सुधाकर सिंह की बर्बर हत्या कर दी थी. वे हेमराज का सिर काटकर ले गए थे.
अजमेर, जयपुर समेत भारत के कई हिस्सों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की इस यात्रा का कड़ा विरोध हो रहा है.
पाक की यात्रा का विरोध अजमेर के व्यापारी और वकील भी कर रहे हैं. अजमेर के बाजार के व्यापारियों ने बताया कि अशरफ की यात्रा के दौरान वे अपनी दुकानें बंद रखेंगे. उन्होंने बताया कि पाक पीएम जिस सड़क से गुजरेंगे, उसे धोया जाएगा.
जयपुर रवाना होने से पहले विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अतिथि सत्कार भारत की परंपरा है और वह इसी के तहत पाक पीएम को लंच देने जा रहे हैं.
भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लिए जयपुर के रामबाग पैलेस में लंच का आयोजन किया.
जयपुर हवाई अड्डे पर राजा परवेज अशरफ को लेने पहुंचा भारतीय अधिकारियों का काफिला.
कुतुबद्दीन शेख ने अजमेर शरीफ के दीवान जैनुल अबीदीन से इत्र राय दी है. उनके अनुसार, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इस निजी दौरे का विरोध नहीं होना चाहिए.
राजा परवेज अशरफ की यात्रा से पहले जयपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की वह दरगाह जो विश्वभर में प्रसिद्ध है और देश-विदेश से लोग यहां आकर जियारत करते हैं और चादर चढ़ाते हैं.