इमरान हाशमी को उनकी किताब 'द किस ऑफ लाइफ : हाउ अ सुपरहीरो एंड माय सन डिफिटेड कैंसर' पर बॉलीवुड स्टार्स ने बधाई दी है.
इसके बदले इमरान के बेटे अयान ने इन सब सितारों को एक 'थैंक्य यू' नोट भेजा.
कई सेलिब्रिटीज ने किताब की एक तस्वीर और अयान का भेजा मैसेज ट्विटर पर शेयर साझा करते हुए उनको अपनी 'प्रेरणादायक' कहानी सुनाने के लिए धन्यवाद दिया.
'द किस ऑफ लाइफ..' अयान के कैंसर के इलाज के दौरान पिता इमरान की जद्दोजहद को बयां करती है.
दीया मिर्जा ने लिखा, 'मुझे आपसे प्यार है अयान. आप मेरे पसंदीदा सुपरहीरो हैं.
जरीन खान ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे पास अल्फाज नहीं हैं. अयान की ओर से मिला कितना प्यारभरा संदेश है. आपको ढेर सारा प्यार.'