माइंड रॉक्स यूथ समिट 2013 में अदिति ने कहा कि प्यार की बातें दुनिया भर से क्या करनी, इसका जादू खतम हो जाता है.
अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की सबसे क्यूट अभिनेत्रियों में शुमार हैं. फिल्म 'दिल्ली-6' में रोल उनका भले ही छोटा था, लेकिन अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा दी थी अदिति ने.
इसके बाद 'ये साली जिंदगी' ने अदिति के करियर को एक नया आयाम दिया.
अदिति बोलीं हम अपने बारे में बताएंगे. अपने रिलेशनशिप के बारे में बताएंगे, तो मैजिक खत्म हो जाएगा, इसलिए हम एक्टर इस बारे में बात नहीं करते. मुझे लगता है कि लव में बहुत ज्यादा, मतलब कि हर पल सोचने का नहीं होता. प्यार का मतलब है कि आप उस क्षण को पूरी तरह से जी रहे हैं.
अदिति की माने तो प्यार में म्यूजिक का बहुत ज्यादा महत्व होता है. अदिति ने कहा, 'कभी-कभी जो गानों में लिखा होता है, तो आपको लगता है कि बिल्कुल आपके मन की बात कही जा रही है. तो मुझे लगता है कि म्यूजिक का प्यार में बहुत ज्यादा महत्व है.'