उत्तर रेलवे की पहली वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन 24 अगस्त को दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गई. दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में रेल मंत्री मुकुल रॉय ने हरी झंडी दिखाई.
स्टेनलेस स्टील से बना ट्रेन का कोच शताब्दी ट्रेन के चेयर कार जैसा है, लेकिन इसमें 78 की जगह 120 मुसाफिर सवार हो सकेंगे.
इस ट्रेन से सफर भी सस्ता है. एक तरफ से इसका किराया 347 रुपए तय किया गया है.
डबल डेकर रोजाना दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से शाम 5.35 बजे रवाना होकर ट्रेन जयपुर 10.05 बजे पहुंचेगी.
वहीं जयपुर से सुबह 6.00 बजे रवाना होकर ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला 10.30 बजे पहुंचेगी.
बीच में दो-दो मिनट का हॉल्ट दिल्ली कैंट, गुड़गांव व गांधी नगर, जयपुर रेलव स्टेशन पर दिया गया है.
आने वाले स्टेशन की सूचना ट्रेन में होने वाली उद्घोषणा से पहले ही मिल जाएगी.
वहीं रेल स्टाफ से मांग करने पर ब्रेक फास्ट भी मुहैया कराया जाएगा. हालांकि उसके लिए अलग से भुगतान करना होगा.
गौरतलब है कि पहली वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन हावड़ा धनबाद के बीच पिछले साल शुरू हुआ था.
डबल डेकर ट्रेन के डिब्बों का निमार्ण रेल कोच फैक्टरी कपूरथला में हुआ है जो रेलवे की अपनी निर्माण इकाई है.