कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) में रिकॉर्ड आठ महीने के अंदर देश का पहला डबल डेकर वातानुकूलित कोच तैयार किया है.
रेल मंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल रेल बजट भाषण के दौरान डबल डेकर वातानुकूलित कोच चलाने की घोषणा की थी. आरसीएफ के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस बोगी का इस साल मार्च के अंत में परीक्षण किया जाएगा.
यह कोच रंगाई के लिये तैयार है और रेलवे बोर्ड को इसके रंग पर फैसला लेना है. अनुसंधान विकास एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा बोगी के सफल परीक्षण के बाद आरसीएफ इन डबल डेकर कोच का निर्माण कार्य शुरू कर देगी.