हरियाणा में IAS अशोक खेमका के तबादले से देश की सियासत गर्मा गई है. खेमका का कहना है कि उन्होंने 8 अक्टूबर को वाड्रा-डीएलएफ सौदे की जांच शुरू की थी.
पटौदी के नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर सालों से एक दूसरे की मुहब्बत में गिरफ्तार हैं और मंगलवार को उनकी इस मुहब्बत पर कानून की मुहर भी लग गई. दोनों ने शादी कर ली और अब दोनों कानूनी रूप से पति-पत्नी हैं.
हरियाणा में रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच हुई डील की जांच कर रहे वरिष्ठ आईएएस अफसर अशोक खेमका के तबादले को लेकर घमासान मचा है. कांग्रेस का कहना है कि इस पूरे मामले को अब हरियाणा सरकार देख रही है. कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी के अनुसार तबादला करना मुख्यमंत्री के अधिकार में आता है इसलिए वही जवाब दे सकते हैं.
सैफ अली खान और करीना कपूर को शादी के लिए लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. बधाई देने वालों में शाहिद कपूर का भी नाम शामिल है, एक कार्यक्रम के दौरान शाहिद ने करीना-सैफ को खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.
कर्नाटक के गुलबर्गा स्टेशन पर मंगलवार दोपहर हैदराबाद से सोलापुर जा रही फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लग गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि यह मुलाकात कैबिनेट में संभावित फेरबदल को लेकर हुई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईएएस अफसर अशोक खेमका के आरोपों की जांच कराने की बात कही है. साथ ही उन्होंने जांच का रुख खेमका की ओर भी मोड़ दिया है. हुड्डा ने कहा कि तबादला करने का मतलब सजा देना नहीं होता. हरियाणा सरकार पूरी पारदर्शिता से काम कर रही है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की नई कार ऑल्टो-800 को मंगलवार को लांच कर दिया गया. कंपनी ने पेट्रोल वर्जन की कीमत 2 लाख 44 हजार रुपये से 2 लाख 99 हजार रुपये तक रखा है.
मंगलवार से नवरात्र शुरू हो गए और इसी के साथ मां ने अपने भक्तों के लिए अपने द्वारा खोल दिए हैं. इस बार की नवरात्रि बेहद खास है क्योंकि देवी के दिन मंगलवार से शुरू होने की वजह से धन का प्रबल योग बन गया है.
ऑल्टो-800 के सीएनजी वर्जन की कीमत 3 लाख 19 हजार से 3 लाख 56 हजार रुपये के बीच रखी गई है. लांच होने से पहले ही इसकी बुकिंग 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है.
प्रख्यात पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के लाहौर स्थित घर से करीब सात लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण व नकदी लूट लिए गए हैं.
दिल्ली के ओखला पावर स्टेशन में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि वहां चारों ओर सिर्फ इस आग से निकाला काला धुंआ ही नजर आ रहा था.