scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/15
16 दिसम्बर को छह लोगों की दरिंदगी झेलने के बाद गंभीर हालत मेंदिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 11 दिनों तक चले इलाज के बाद शनिवार सुबह उसे सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 13 दिनों से जीवन के लिए संघर्ष कर रही युवती शनिवार तड़के मौत से हार गई.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/15
चलती बस में गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा की मौत के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की सड़कें शोक और आक्रोश के मिले-जुले रूप की साक्षी बनीं.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/15
दो जगहों को छोड़कर समूचे शहर में धारा 144 लागू कर दी गईं, लेकिन दोपहर होते-होते आक्रोश के आगे निषेधाज्ञा धरी रह गई. कहीं मौन जुलूस तो कहीं नारेबाजियों के शोर ने सरकार को यह कहने पर विवश कर दिया कि 'हमने आपकी आवाज सुन ली है.'
Advertisement
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/15
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध के अंत की मांग कर रहे लोगों की आवाज सरकार ने सुनी है. पीड़िता की सिंगापुर में मौत हो जाने के बाद सोनिया ने लोगों से कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि आपकी आवाज सुन ली गई है. हम आपकी चिंताओं में आपके साथ हैं.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/15
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली में 16 दिसंबर की रात चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की के निधन पर अफसोस व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि भारत को रहने के लिए सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से सभी राजनीतिक वर्ग और समाज अपने संकीर्ण गुटीय हितों को दरकिनार करेंगे.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/15
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गैंगरेप पीड़ित के निधन पर शोक जताते हुए देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान बनाने की दिशा में हर सम्भव उपाय करने का वादा किया.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/15
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से कहा है कि सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय छात्रा की मौत के मद्देनजर उसकी याद में इंडिया गेट और उसके आसपास शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से प्रतिबंध हटाया जाए.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/15
वहीं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उस समय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा जब वह गैंगरेप पीड़ित की मौत पर जंतर मंतर पर आयोजित शोक समारोह में हिस्सा लेने पहुंची. लोगों का नाराजगी के कारण उन्हें जंतर मंतर से वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/15
अमिताभ बच्चन, शबाना आज़मी और शेखर कपूर जैसी बालीवुड की मशहूर हस्तियों ने दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के निधन पर शोक और गुस्सा जताते हुए आज के दिन को देश के लिए एक शर्मनाक दिन बताया है.
Advertisement
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/15
अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘अमानत’ और ‘दामिनी’ अब बस एक नाम बनकर रह गए. वह शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं रही लेकिन उसकी आत्मा हमेशा हमारे दिलों में मौजूद रहेगी.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/15
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों चलती बस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती की शनिवार को हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. अखिलेश ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/15
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली में सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़ित की सिंगापुर के अस्पताल में मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए महिलाओं के प्रति अपराधों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाने तथा इसके लिये संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/15
मुंबई में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने गैंगरेप पीड़िता की मौत पर गहरा शोक जताया. सिर पर काली पट्टी बांधकर बॉलीवुड सितारों ने कैंडल मार्च भी निकाला. इनमें शबाना आजमी, जावेद अख्तर, हेमा मालिनी, जया बच्चन, ओम पुरी, दीपिका पादुकोण, सोनू निगम और रणबीर सिंह सहित और भी जाने-माने लोग मौजूद थे.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 14/15
विश्वविख्यात पार्श्वगायिका भारत रत्न लता मंगेशकर ने दिल्ली में चलती बस में वहशियाना सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई बहादुर छात्रा की मौत पर शनिवार को गहरी वेदना और दुख व्यक्त करते हुए सरकार से पशुतुल्य बलात्कारियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
29 दिसंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 15/15
जवाहर सुरंग के पास भारी हिमपात होने से शनिवार को कश्मीर को देश के अन्य भागों से जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद कर दिया गया. सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गयी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement