scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

27 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

27 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 1/7

दीवाली से पहले अहमदाबाद में एक ऐसी वारदात हुई जिसे सुनकर दिल कांप जाए. एक लड़की के साथ एक मासूम बच्चा अगवा किया गया. लेकिन रातों रात पुलिस ने जब वारदात का खुलासा किया. इक्कीस साल की ये लड़की अपने मासूम चचेरे भाई के साथ खुद भी अगवा हुई थी. लेकिन दीवाली पर चौकस पुलिस ने जब रातोंरात इस अपहरणकांड से पर्दा उठाया तो लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. पुलिस के मुताबिक इस वारदात की मास्टरमाइंड कोई और नहीं. खुद पायल नाम की ये लड़की थी.
27 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 2/7
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में एक एडवाइज़री जारी की है जिसके मुताबिक़, लौकी का जूस पीने से पहले इसे चख लें. अगर लौकी का जूस कड़वा लगे तो इसे न पिएं. लौकी के जूस के बारे में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने एक जांच की थी. आईसीएमआर की रिपोर्ट के बाद ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने लौकी के जूस के बारे में ये एडवाइज़री जारी की थी. हांलाकि योग गुरु रामदेव का कहना है कि लौकी का जूस कतई खतरनाक नहीं है. ये तो सेहत के लिए फायदेमंद है.
27 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 3/7
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने फिर अपने अंदाज में साधा है सियासी निशाना. दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखी है एक ऐसी लाइन, जिसके मायने निकालने में लगे हैं राजनीति के जानकार. दिग्गी राजा ने अपनी इस ट्वीट में बाबा रामदेव के बारे में लिखा है. उन्होंने टीम अन्ना पर टिप्पणी की है. साथ में जिक्र है आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का. जाहिर तौर पर योगगुरु बाबा रामदेव और टीम अन्ना पर उन्होंने निशाना साधा है. दिग्गी राजा ने इस ट्वीट में लिखा हैः प्लान ए- बाबा रामदेव क्रैश्ड. प्लान बी- अन्ना और उसके बाद उन्होंने लगाया है एक प्रश्नवाचक चिह्न. प्लान सी- श्रीश्री रविशंकर शुरू करेंगे कैंपेन.
Advertisement
27 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 4/7
टीवी ऐक्टर रोनित रॉय को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार तड़के अंधेरी वेस्ट में रोनित रॉय की गाड़ी की टक्कर से वैगन-आर में सवार तीन लोग जख्मी हो गए. इनमें से एक 55 वर्षीय महिला की हालत गंभीर है.
27 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 5/7
अगर आप लौकी का जूस पीते हैं तो जरा संभल जाइए. लौकी का जूस हो सकता है खतरनाक. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में एडवाइजरी जारी की है. अपनी बेहतर सेहत के लिए अगर आप लौकी के जूस पर बहुत ज़्यादा निर्भर हैं, तो ज़रा संभलकर. इसका स्वाद अच्छी तरह से परखकर ही पिएं. क्योंकि कड़वा लगने वाला लौकी का जूस ख़तरनाक हो सकता है.
27 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 6/7
शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे ने एक फिर अन्ना हजारे को निशाना बनाया है. दिवाली की रात ठाकरे ने अपने मुखपत्र सामना के लेख में अन्ना पर तीखे व्यंग्य बाण चलाए. ठाकरे ने अपने लेख में कहा कि अन्ना के पास मौन व्रत धारण किए रहने के अलावा और कोई चारा भी नही हैं, क्योंकि टीम अन्ना के दूसरे सदस्यों ने उनकी फजीहत कर दी है.
27 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 7/7
कोलकाता के बीसी रॉय बाल अस्पताल में बीते 48 घंटों के भीतर कुल 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. अस्पताल के नियंत्रक दिलीप रॉय ने बताया कि इनमें से छह बच्चों की मौत बुधवार को हुई थी और पांच बच्चों की गुरुवार को मौत हो गई. उन्होंने इसके लिए बच्चों को देर से भर्ती कराने को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि बच्चों को काफी नाजुक स्थिति में अस्पताल लाया जाता है. रॉय ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.
Advertisement
Advertisement