scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 1/12
कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग की जा रही है, वहीं प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘ हम चर्चा कराने को तैयार हैं. हम इस विषय में उठाये जाने वाले सभी मुद्दों का संतोषप्रद उत्तर दे सकते हैं.’
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 2/12
जैसे ही राज्यसभा में कोयला आवंटन घोटाले को लेकर चर्चा शुरू हुई, वैसे कांग्रेस के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला सभापति के कान में जाकर ये कहकर सदन की कार्यवाही रुकवा दी कि शोरगुल होगा, इसलिये सदन को एडजर्न कर दें.
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 3/12
कोयला आवंटन घोटाले को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को रोक दिया गया.
Advertisement
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 4/12
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने सरकार के पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘ कैग की रिपोर्ट में कोयला ब्लाक आवंटन में भारी अनियमितता की बात कही गई है जो निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने से जुड़ा है. प्रधानमंत्री स्वयं इस मंत्रालय (कोयला) के लम्बे समय तक प्रभारी रहे हैं. ऐसे में उनकी जवाबदेही बनती है.’
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 5/12
मुंबई में 11 अगस्त को हुए दंगे के विरोध में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने रैली का आयोजन किया. इस रैली को संबोधित करते हुए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने गृहमंत्री आर. आर. पाटिल और पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों से इस्तीफे की मांग की है.
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 6/12
वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने इस्तीफा देने से इंकार किया है.
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 7/12
पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को खुदकुशी के लिए विवश करने के आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल गोयल कांडा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को नए आरोपों पर मामला दर्ज किया.
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 8/12
दिल्‍ली में मंगलवार की सुबह जहां लोगों के लिए राहत लेकर आई वहीं दूसरी ओर परेशानियों की खबर भी लाई.
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 9/12
सीरिया में सरकारी बलों ने अलेपो शहर पर विमानों तथा टैंकों से हमले किए और दमिश्क तथा दक्षिणी हिस्सों में भी कई जगह गोलाबारी की जिससे ईद के दिन कम से कम 100 लोग मारे गए.
Advertisement
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 10/12
एक नई किताब में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के निर्णायक मिशन को अनुमति देने से पहले तीन बार इसे रोका था.
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 11/12
लंबे अर्से बाद नये टीम संयोजन के साथ उतरने वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप करने पर भी आईसीसी टेस्ट टीम चैंपियनशिप तालिका में पांचवें स्थान पर ही रहेगी.
21 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 12/12
टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा हो गई है, और हरफनमौला खिलाड़ी केविन पीटरसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. SMS विवाद के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लार्डस पर हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये टीम में नहीं चुना गया.
Advertisement
Advertisement