आज रात पृथ्वी के बगल से दो बड़े एस्टेरॉयड (धूमकेतु) गुजरने जा रहे हैं. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसका एलान किया है. नासा ने लंबे समय से इस धूमकेतु पर नजर बना रखी थी. अब एजेंसी ने दावा किया है कि वो वक्त करीब आ चुका है जब ये धूमकेतु पृथ्वी के बेहद नजदीक से होकर गुजरेगा.