मुख्यमंत्री दीक्षित के अनुसार दिल्ली में रहने वाले किसी आदमी का पेट सिर्फ 4 रुपये में भर सकता है. दिल्ली में अन्नश्री योजना के लिए कैश सबसिडी ट्रांसफर स्कीम की शुरुआत के मौक पर उन्होंने ये बात कही थी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस योजना को लांच किया. योजना के तहत गरीब परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में हर महीने 6 सौ रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे.
बाबा रामदेव ने अन्नश्री योजना की आलोचना की और कहा कि यह अपमानश्री है.
प्रोन्नति में आरक्षण विधेयक पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'सपा और बसपा कांग्रेस के हाथों में खेल रही हैं. कई मौकों पर दोनों दलों ने संप्रग सरकार को बचाया है. मुलायम सिंह यादव चेतावनी देकर महज राजनीतिक दिखावा कर रहे है.'
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले मोरारी बापू की शरण में पहुंचे.
काहिरा में नए संविधान के लिए वोटिंग हुई.
नागपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट खोकर 326 रन पर घोषित की. इंग्लैंड में दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 161 रन बना लिए है.
ब्रिटेन के शाही परिवार की गर्भवती बहू केट मिडिलटन की देखभाल कर रही भारतीय मूल की नर्स जेसिंथा सलदान्हा का अंतिम संस्कार सोमवार को कर्नाटक के शिरवा कस्बे में होगा. दो बच्चों की मां जेसिंथा सलदान्हा (46 वर्ष) 7 दिसम्बर को अपने आवास में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थीं.
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने रविवार को 14वीं सदी के सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर जियारत की और भारत-पाकिस्तान के बीच सद्भावपूर्ण सम्बंधों के लिए दुआ मांगी.
एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने समझौता और मक्का मस्जिद ब्लास्ट के आरोपी दशरथ चौधरी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पांच लाख के इनामी दशरथ उर्फ समंदर को उज्जैन जिले के नागदा के पास पिपलौदा गांव से गिरफ्तार किया गय.
शीला दीक्षित के 600 रुपये में परिवार चलाने के बयान के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि शीला दीक्षित को आम लोगों की परवाह नहीं है.
लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन ग्लेशियर इलाके में रविवार को एक बर्फीली चट्टान खिसकर सेना की एक चौकी पर आ गिरी. चट्टान के नीचे दबकर छह सैनिक शहीद हो गए, एक सैनिक लापता है. श्रीनगर स्थित सेना की 15वीं कोर के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जे. एस. बरार ने इस बारे में जानकारी दी.
जम्मू कश्मीर की त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी की गुफा में 2012 में एक करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे.