मास्क पहनिए वरना दोबारा लॉकडाउन लग जाएगा. महाराष्ट्र हो या फिर कर्नाटक. कोरोना से प्रभावित सभी राज्य सरकारें अपनी जनता को यही समझा रही हैं. वैक्सीन आने के बावजूद मास्क कोरोना से बचाव का सबसे फुलप्रूफ तरीका है लेकिन देखने में आ रहा है कि कोरोना के लौटते खतरे के बीच लोगों का मास्क चेहरे से गायब हो गया है. लोग कोरोना के खतरे को हल्के में ले रहे हैं लेकिन हकीकत ये है कि कोरोना का खतरा देशभर में हर पल बढ़ता जा रहा है. जिसे मास्क को इज्जत देकर ही कम किया जा सकता है. देखें
Amid the surge in Coronavirus cases, people are not following the necessary norms. Covid-19 guidelines are being openly violated in many areas. People are giving many weird excuses for not wearing face masks. Watch this Ground report from various locations.