सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है गांव के मुखिया चुनाव में खड़े उम्मीदवार के इंटरव्यू का. मुखिया के चुनाव में खड़े नेताजी का तर्क है कि कोरोना यहां है ही नहीं तो मास्क का क्या काम है. नेताजी के इंटरव्यू से गदगद पत्रकार उन्हें फोटो शूट के लिए पीछे की तरफ चलने के लिए कहा और सबसे दूर ले जाकर उम्मीदवार को कई थप्पड़ जड़ दिए. नेताजी के कोरोना को लेकर बयान से भड़के रिपोर्टर ने तो नेताजी का भुर्ता बना डाला. रिपोर्टर ने नेताजी के गाल पर थप्पड़ मार मारकर गाल लाल कर दिया, नेताजी किसी तरह बच बचाकर भागे. क्या है इस वायरल वीडियो का पूरा सच, देखें.