scorecardresearch
 
Advertisement

बिना मास्क कटा चालान तो भड़के BJP विधायक, पुलिस पर फेंका 500 का नोट

बिना मास्क कटा चालान तो भड़के BJP विधायक, पुलिस पर फेंका 500 का नोट

इस वीडियो में बात करेंगे उत्तराखंड के रुड़की से विधायक प्रदीप बत्रा की जिनपर पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाया और चालान तक काट दिया. इससे बीजेपी विधायक आग बबूला हो गए. विधायक प्रदीप बत्रा अपने परिवार के साथ बाहर निकले थे. पुलिस ने जब उन्हें बिना मास्क के बाहर निकलने पर सवाल पूछा तो उनके परिवार ने पुलिसवालों के साथ बदतमीजी की और खुद विधायक जी ने पुलिस पर 500 का नोट फेंका. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A Bharatiya Janata Party (BJP) leader from Uttarakhand's Roorkee district misbehaved with the police, after policemen fined him for violating corona guidelines. BJP MLA Pradip Batra was out with his family, when police fined him for not wearing the mask.

Advertisement
Advertisement