त्रिपुरा की जनता ने आज यानी 16 फरवरी को 60 सीटों पर 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया. यहां अभी बीजेपी की सरकार है और सत्ताधारी पार्टी अपना किला बचाने की कोशिश कर रही है. इधर कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर मैदान में है. छोटे राज्य त्रिपुरा में सिर्फ यही दल नहीं बल्कि ममता बनर्जी की टीएमसी और नया दल टिपरा मोथा भी मैदान में है.