संसद के मानसून सत्र में लगातार पांच दिनों से जारी हंगामे के बाद अब दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है. सूत्रों के अनुसार, सर्वदलीय बैठक में यह तय हुआ है कि सोमवार से लोकसभा की कार्यवाही नियमित रूप से चलेगी. इस बैठक में यह भी सहमति बनी है कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे पर संसद में कोई चर्चा नहीं होगी, क्योंकि सरकार का कहना है कि यह मामला चुनाव आयोग से संबंधित है.