scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती ने खोली जुबान, बॉलीवुड के दिग्गज परेशान!

Sushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती ने खोली जुबान, बॉलीवुड के दिग्गज परेशान!

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मिस्ट्री का एक सिरा बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन से जुडता जा रहा है, जिसका खुलासा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने किया है. एनसीबी ने रिया से पूछा तो बॉलीवुड के 25 बड़े सितारों का नाम खुला. ये रिया के वो 25 राजदार हैं, जिनकी कुंडली अब एनसीबी खोलेगी. बस उनको समन भेजा जाने वाला है, जिसको लेकर बॉलीवुड में हड़कंप मचा है. फिर एक-एक करके शिकंजे में आते जा रहे ड्रग पेडलर और उनसे सितारों का सीधा जुड़ता नाता और फिर उनसे खुली ड्रग्स पार्टियों की कड़ियां. ड्रग्स मंडली के राज खुल रहे हैं तो स्याह सच एक एक करके बेनकाब हो रहे हैं. अब इंतजार इस बात का है कि मायनगरी के उन चेहरों से पर्दा हटने का जो ड्रग्स की इस काली दुनिया का हिस्सा रहे हैं. देखिए खास शो, रिया के 25 राजदार, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement