सिलिगुड़ी में बेहद मशहूर हॉन्गकॉन्ग मार्केट है. जो टूरिस्ट का जाना माना स्पॉट है. नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों के टूरिस्ट के लिए ये पसंदीदा जगह है. लेकिन कोरोना महामारी के बाद यहां के ट्रेडर्स परेशानी से गुजर रहे हैं. देखें नार्थ बंगाल के 3000 से भी ज़्यादा ट्रेडर्स आखिर क्यों है चिंतित और परेशान, देखिए ये रिपोर्ट.