रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स मंडली पर शिकंजा कसता जा रहा है. नारकोटिक्स ब्यूरो हर उस नेटवर्क को खंगालने में लगी है, जिससे उसके तार जुड़े हो सकते हैं. एनसीबी ने आज रिया और शोविक के खुलासे पर आज फिर मुंबई में ताबड़तोड़ छोपेमारी की. लेकिन रिया मंडली के कबूलनामे पर एनसीबी ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर शोविक के दोस्त सूर्यदीप समेत जिन सात सात ड्रग पेडलर्स को दबोचा. उससे ना सिर्फ कई राज बेनकाब होंगे, बल्कि रिया की मुश्किलें भी बढ़ती जाएगी.