scorecardresearch
 
Advertisement

Arunachal Pradesh: लगातार बारिश के बाद भूस्खलन की कई घटनाएं, पहाड़ टूटने का वीडियो आया सामने

Arunachal Pradesh: लगातार बारिश के बाद भूस्खलन की कई घटनाएं, पहाड़ टूटने का वीडियो आया सामने

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में कुदरत का कहर टूटा है. भूस्खलन से यहां चार लोगों की मौत हो गई. खतरनाक अंदाज में जमीन खिसकी तो लोगों की जान पर बन आई. मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों के मुंह से चीखें निकल गईं. इटानगर में तीन-चार दिनों की लगातार बारिश के बाद एक के बाद एक लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. इस घटना में भी लोग बाल बाल बचे जब पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरका और रोड पर आ गिरा. उस वक्त मौके पर रुकी हुई गाड़ियों ने तुरंत आगे पीछे होकर मलबे से बचने की कोशिश की. ये लैंडस्लाइड इटानगर और जाइरों के बीच की सड़क पर हुआ. लैंड स्लाइड के बाद रास्ता जाम हो गया. देखें पूरी खबर.

Four people died here due to landslides in Itanagar, Arunachal Pradesh. A part of the mountain fell on the road. There was chaos, people started panicking and screaming. Several incidents of landslides have happened in Itanagar after three-four days of rain. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement