scorecardresearch
 
Advertisement

Resident Doctors Strike: कितने दबाव में काम कर रहे हमारे डॉक्टर? देखें यह रिपोर्ट

Resident Doctors Strike: कितने दबाव में काम कर रहे हमारे डॉक्टर? देखें यह रिपोर्ट

Omicron वेरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर की दस्तक तेज हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो कह भी चुके हैं कि उनके राज्य में तीसरी लहर आ गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 923 केस सामने आने से हड़कंप मच गया. मंगलवार के मुकाबले ये तकरीबन दोगुने केस हैं. इसी तरह मुंबई में भी पिछले 24 घंटे में 1377 से कोरोना के मामले बढ़कर 2510 हो गए. तो क्या तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है और अगर ऐसा है तो फिर देश और राज्यों में मेडिकल वर्कफोर्स हाई अलर्ट पर होनी चाहिए. लेकिन राजधानी में इसका उल्टा हो रहा है. दिल्ली में बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. एक्सपर्ट पूछ रहे हैं कि डॉक्टरों की समस्या का समाधान किए बिना भारत कैसे ओमिक्रॉन को हराएगा? इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि कितने दबाव में काम कर रहे हैं हमारे डॉक्टर और क्या हैं इनकी मांगें और हड़ताल की वजह? देखें वीडियो.

Amid the Omicron scare and the fear of third wave, resident doctors are protesting in Delhi. Watch in this Video to Know the demands of the doctors and under how much pressure they are doing the work.

Advertisement
Advertisement